dimple cheema real photo

डिंपल ओर विक्रम बत्रा

Dimple Vikram Batra

 कैप्‍टन बत्रा कारगिल युद्ध के हीरो थे। उनके नाम का खोफ ही दुश्मन का मनोबल तोड़ देता था, उन्होंने अकेले ही दुश्मनों के दांत खट्टे किए। एक ऐसा नाम, जिसकी बहादुरी के किस्‍से पाकिस्‍तानी घुसपैठी सैनिकों में भी मशहूर थे। वो भी विक्रम की बहादुरी के कायल थे।

Dimple chima V/s Vikram Batra Sad Stutas


कैप्‍टन Vikram Batra की जिंदगी में Dimple chima कॉलेज के दिनों में आईं। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में 9 सितंबर 1974 को कैप्‍टन विक्रम बत्रा का जन्‍म हुआ था। गिरधारी लाल बत्रा और कांता बत्रा के घर जन्‍मे विक्रम ने पालमपुर के सेंट्रल स्‍कूल से बारहवीं तक की पढ़ाई की। स्‍कूल के दिनों में ही कराटे में ग्रीन बेल्‍ट हासिल किया। इसके बाद वह कॉलेज की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ चले गए। 1995 में उन्‍होंने डीएवी कॉलेज में बीएससी मेडिकल साइंस में दाख‍िला लिया। वहीं एनसीसी के एयर विंग में हिस्‍सा लिया और यहीं उनकी मुलाकात डिंपल चीमा से हुई।


ओर कॉलेज छोड़ मिलिट्री एकेडमी चले गए विक्रम

Dimple chima ने 'क्‍व‍िंट' को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा कि उन्होंने और विक्रम ने कुछ बेहद खूबसूरत महीने चंडीगढ़ में गुजारे। लेकिन साल 1996 विक्रम बत्रा का इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) में सेलेक्‍शन हो गया और वह देहरादून चले गए। जाहिर तौर पर डिंपल और विक्रम के बीच किलोमीटर्स में दूरियां बढ़ गईं, लेकिन प्‍यार कभी कम नहीं हुआ।



Dimple chima/ Dimple Vikram Batra कहती हैं, '1996 में विक्रम का सेलेक्‍शन Indian army में हो गया। उसने चंडीगढ़ में कॉलेज छोड़ दिया। लेकिन एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरा जब मैंने उसे याद नहीं किया। वह मिलिट्री एकेडमी में था और हमारा प्यार बढ़ता गया। 1999 में कारगिल से लौटने के बाद हम शादी करने वाले थे। लेकिन वह अभी तक लौटा नहीं। ओर शायद कभी आएगा भी नहीं , जीवनभर का दर्द और अपनी यादें मुझे दे गया।' इन्हीं यादों के सहारे में अपनी जिंदगी काट लूंगी 


Dimple Vikram Batra से कम होती थी बात, लेकिन बढ़ रहा था प्‍यार

Dimple बताती हैं कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद जब विक्रम की पोस्‍ट‍िंग हुई और वह अलग-अलग मिशन में व्‍यस्‍त रहने लगे तो मुलाकातों और बातों का इंतजार बढ़ने लगा। विक्रम देश की सेवा में अपना समय देना चाहते थे और Dimple ने भी इसमें उनका साथ दिया।

Dimple chima बताती हैं‍ कि इस बीच उन पर परिवार की ओर से शादी का दबाव बढ़ने लगा था। लेकिन वह हमेशा विक्रम से कहती थीं, 'जो आपको पसंद है, वह काम करें। उस काम में अपना पूरा ध्‍यान लगाएं। आप जो कर रहे हैं और उसका जो परिणाम होगा, उसे पसंद करने के लिए सब मजबूर हो जाएंगे।'

Vikram Batra girlfriend Sad Stutas


Dimple Vikram Batra 'उसने अंगूठा काटा और मेरी मांग भर दी'

Dimple chima आगे बताती हैं कि कपल्‍स के लिए मनसा देवी मंदिर और गुरुद्वारा श्री नंदा साहिब जाना एक रीत मानी जाती थी। ऐसी ही एक यात्रा के दौरान जब दोनों परिक्रमा कर रहे थे, तब विक्रम ने उनका दुपट्टा पकड़ा हुआ था। परिक्रमा पूरी होने के बाद विक्रम ने कहा, 'बधाई हो, श्रीमती बत्रा!' इसके बाद जब दोनों अगली बार मंदिर गए तब Dimple chima ने शादी को लेकर चिंता जाहिर की। वह बताती हैं कि तब विक्रम बत्रा ने अपने बटुए से एक ब्लेड निकाला और अपना अंगूठा काटकर खून से उनकी 'मांग' भर दी।


आज भी लगता है हम फिर मिलने वाले हैं'

डिंपल कहती है कि कैप्टन बत्रा के साथ उनका रिश्‍ता भले ही चार साल का रहा, लेकिन उनकी यादें जिंदगी काटने के लिए काफी हैं। वह कहती हैं, 'ऐसा लगता है कि जैसे दशक गुजर गए, मैंने कभी भी उसे खुद से अलग नहीं पाया। मुझे आज भी महसूस होता है कि विक्रम एक पोस्टिंग पर गया है और हमलोग फिर से मिलने वाले हैं। बस यह कुछ समय की बात है।' ओर आज तक डिंपल चीमा ने शादी नहीं की, अब भी Dimple chima साधारण जीवन जीती है, ओर विक्रम कीीयादों में ही खोई रहती है 



कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोग्राफी 

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post