Pak vs Can 2024 world cup highlights
Pak vs Can टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान ने अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। टीम ने कनाडा को 7 विकेट से हराया,
इस जीत में रिजवान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
Pak vs Can 2024 highlights
World Cup 2024 का ये मैच न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित हुआ। पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 106 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में 7 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान सबसे सफल बल्लेबाज रहे उन्होंने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, बॉलिंग में हारिस रऊफ और मोहम्मद आमिर ने 2-2 विकेट लिए। कनाडा की ओर से ओपनर आरोन जॉनसन ने 52 रन की पारी खेली। वहीं, दिलोन हेइलिगर ने 2 विकेट लिए।
पाकिस्तान के लिए सुपर-8 की उम्मीदें बनी हुई है। टीम की एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 2 पॉइंट हो चुके है।
प्लेयर परफॉर्मेंस: रिजवान ने अर्धशतक जमाया, आमिर-रऊफ को 2-2 विकेट मिले
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की। बॉलिंग करते हुए टीम को पाकिस्तान के बॉलर्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। बॉल से मोहम्मद आमिर ने महज 13 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, हारिस रऊफ ने भी उनका बखूबी साथ दिया और 26 रन देकर 2 विकेट ले लिए।
दूसरी ओर बल्लेबाजी में रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा दिया। उन्होंने 53 बॉल पर 53 रन की पारी खेली। बाबार आजम ने 33 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया।
कनाडा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आरोन जोन्स अकेले फाइटर रहे। उन्होंने 44 बॉल में 52 रन की पारी खेली। जोन्स के अलावा कोई बल्लेबाज 15 रन भी नहीं बना सका। दूसरी ओर गेंदबाजी में शुरुआती दोनों विकेट दिलोन हेइलिगर ने लिए। दोनों खिलाड़ी फाइटर ऑफ द मैच रहे।
Post a Comment