भारत VS कनाडा - टी-20 विश्वकप 2024

 

न्यूयॉर्क की चैलेंजिंग पिच पर भारत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को 10 रन पर गंवा दिए। सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाली और 49 बॉल पर 50 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। सूर्या शुरुआती मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन इस पारी से वो फॉर्म में वापस लौट आए हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत और कनाडा के बीच मैच खेला जाना है; लेकिन इस मुकाबले का हो पाना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि अमेरिका के फ्लोरिडा नामक शहर में होना है पिछले तीन दिनों से उस शहर बारिश हो रही है और कई हिस्सों पर पानी भरा है। एक दिन पहले अमेरिका vs आयरलैंड मैच भी बारिश की भेंट चढ़ चुका है।

भारत VS कनाडा - टी-20 विश्वकप 2024 Highlights 

आज भारत के खिलाफ उतरेगी कनाडा, कनाडा के कप्तान साद टी-20 इटरनेशनल में चारों ओवर मेडन फेंकने वाले एकमात्र गेंदबाज बन गए हैं T-20 Format में एक बोल खाली निकालना मुश्किल होता है वहीं कप्तान ने अपने चारों के चारों ओवर खाली निकाले।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत अब तक अजेय है। उसने अपने 3 मैचों में आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को हराया है और सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।

कनाडा को 3 मैचों में एक जीत और 2 में हार मिली है। कनाडा को अगर सुपर-8 में पहुंचना है तो उसे हर हाल में भारत के खिलाफ जीतना होगा। साथ ही उसे ग्रुप A में पाकिस्तान और आयरलैंड के मुकाबलों के नतीजों का इंतजार करना होगा।

कनाडा के लेफ्ट आर्म पेसर कलीम सना शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। भारत के टॉप ऑर्डर बैट्समैन को लेफ्ट आर्म पेसर्स की अंदर आती बॉल हमेशा से दिकत करते आई है। ऐसे में कलीम सना कनाडा के लिए असरदार साबित हो सकते हैं। हाल ही के रिकॉर्ड देखा जाए तो कलीम ने 6 मैचों में लगभग 6 की इकोनॉमी से 10 विकेट लिए है।


PlayerMatchesRunsAverageStrike Rate
Aaron Johnson1034738.56165.23
Nicholas Kirton1028635.75141.58

Bowlers:

PlayerMatchesWicketsEconomy RateStrike Rate
Kaleem Sana6125.1711.41
Nikhil Dutta7116.0510.45




PlayerMatchesRunsAverageStrike Rate
Suryakumar Yadav721030.00147.88
Yashasvi Jaiswal719628.00147.36

Bowlers:

PlayerMatchesWicketsEconomy RateStrike Rate
Axar Patel7115.2612.54
Arshdeep Singh8109.0716.80

अर्शदीप नई बॉल से शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। अमेरिका के खिलाफ हुए मुकाबले में अर्शदीप ने 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए थे।


न्यूयॉर्क की चैलेंजिंग पिच पर भारत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को 10 रन पर गंवा दिए। सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाली और 49 बॉल पर 50 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। सूर्या शुरुआती मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन इस पारी से वो फॉर्म में वापस लौट आए हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post