today's playing 11 / DC and KKR today's playing 11

 IPL के 17वें सीजन के 47वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। मुकाबला कोलकाता ईडन गार्डन्स में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी-11

Wicketkeeper/ विकेटकीपर

विकेटकीपर के तौर पर फिल सॉल्ट और ऋषभ पंत को लिया जा सकता है।


फिल सॉल्ट शानदार बल्लेबाज है। इश सीजन 3 अर्धशतक जमा चुके हैं। पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ 75 रन बनाए थे।

ऋषभ पंत इस सीजन दिल्ली के टॉप स्कोरर हैं। 3 अर्धशतक जमा चुके हैं। इस सीजन 371 रन बनाए है।

Batter/ बैटर

बैटर के तौर पर श्रेयस अय्यर, ट्रिस्टन स्टब्स और जैक फ्रैजर मैगर्क को लिया जा सकता है।


श्रेयस इस सीजन एक अर्धशतक जमा चुके है। पिछले कुछ मुकाबलों में फॉर्म दिखाया है।

ट्रिस्टन स्टब्स 2 अर्धशतक जमा चुके है। इस सीजन 68.25 के एवरेज से बल्लेबाजी की है।

जैक फ्रैजर शानदार फॉर्म में है। महज 5 मैचों में 247 रन बना चुके हैं। ,सीजन में 3 अर्धशतक जमा चुके हैं। 237.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं।

Allrounder/ऑलराउंडर

ऑलराउंडर्स में सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और अक्षर पटेल को लिया जा सकता है।


सुनील नरेन इस सीजन टीम के टॉप स्कोरर होने के साथ ही टॉप विकेटटेकर भी है। इस सीजम 8 मैचों में 357 रन और 10 विकेट ले चुके हैं।

आंद्रे रसेल विस्फोटक बल्लेबाज है। इस सीजम 179 रन बनाए है, साथ ही 9 विकेट भी ले चुके हैं।

अक्षर पटेल कमाल के फॉर्म में हैं। इस सीजन 10 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। वहीं, 134 रन भी बनाए हैं।

Bollar बॉलर्स

बॉलर्स में कुलदीप यादव, हर्षित राणा और मुकेश कुमार को लिया जा सकता है।


कुलदीप यादव 7 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। कोलकाता की पिच पर विकेट ले सकते हैं।

हर्षित राणा ने 7 मैचों में 9 विकेट लिए है। शानदार गेंदबाज है।

मुकेश कुमार दिल्ली के टॉप विकेटटेकर है। इस सीजन 7 मैचों में 13 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुने

सुनील नरेन को कप्तान चुन सकते हैं। इस सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन के साथ सबसे ज्यादा विकेट भी लिए हैं। जैक फ्रैजर को उपकप्तान चुन सकते हैं।

Disclaimer

फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post