Kanchanjanga train Accident Today News

Kanchanjanga train Accident


सोमवार को यानी 17 जुन‌ को कंचनजंगा एक्सप्रेस  13174 जिसको पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में  सुबह 8:55 पर एक मालगाड़ी पिछे से टकरा गई । अब तक इसमें मरने वालों कि संख्या बढ़कर 10 हो गई है तथा 40 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज अभी चल रहा है 

रेलवे कि तरफ से मरने वालों को 10-10 लाख रुपए सहायता राशि तथा घायलों को 2.5 -2.5 लाख रुपए दिए जाएंगे। मामूली घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा हादसे में मारे गए लोगों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मदद का ऐलान किया गया है।

Kanchanjanga train Accident reason

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक रानीपात्रा रेलवे स्टेशन और छत्तर हाट जंक्शन के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम सुबह 5.50 बजे से ही खराब था। कंचनजंगा एक्सप्रेस सुबह 8:27 बजे रंगापानी स्टेशन से रवाना हुई और रानीपात्रा स्टेशन से छत्तर हाट के बीच रुकी रही।

जब सिग्नलिंग सिस्टम में खराबी आती है तो स्टेशन मास्टर TA-912 रिटन अथॉरिटी जारी करता है। यह ड्राइवर को खराबी के कारण सभी रेड सिग्नल पार करने का अधिकार देता है। रानीपात्रा के स्टेशन मास्टर ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को TA-912 जारी किया था। ट्रेन 10 मिनट यहां रुकी रही। 8:42 बजे रंगापानी से निकली मालगाड़ी 8.55 पर कंचनजंगा एक्सप्रेस से भिड़ गई।

सूत्रों के मुताबिक, केवल जांच से ही पता चल सकता है कि क्या मालगाड़ी को खराब सिग्नल को तेज गति से पार करने के लिए TA-912 भी दिया गया था या यह लोको पायलट की गलती थी, जिसने डिफेक्टिव सिग्नल नॉर्म का उल्लंघन किया।

यदि दूसरी कंडीशन अप्लाई होती है तो रेलवे के नियम के मुताबिक, ड्राइवर को हर डिफेक्टिव सिग्नल पर एक मिनट के लिए ट्रेन को रोकना चाहिए था। इतना ही नहीं, इस दौरान ट्रेन की स्पीड भी 10 किमी प्रति घंटे की होनी चाहिए थी।

हादसे के कारण इस रूट से जाने वाली 7 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। साथ ही, 37 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे बाद ये ट्रेनें कैंसिल हुईं


15719- कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस

15720 -सिलीगुड़ी-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस

12042- न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस

12041- हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस

15724- सिलीगुड़ी-जोगबनी इंटरसिटी एक्सप्रेस

75705- राधिकापुर सिलीगुड़ी डेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस

07519- मालदा कोर्ट - सिलीगुड़ी जंक्शन डेमू स्पेशल


Post a Comment

Previous Post Next Post