बजाज ने अपनी दो माइलेज बाइक CT 100 और प्लेटिना 100 की कीमतों में इजाफा किया है। अब CT 100 KS के लिए 3,904 रुपए और प्लेटिना 100 ES के लिए 1,800 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। दूसरी तरफ, KTM 250 एडवेंचर 25,000 रुपए सस्ती हो गई है। वहीं, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 की बुकिंग शुरू हो चुकी है। हम तीनों गाड़ियों से जुड़ी डिटेल आपको बता रहे हैं, लेकिन शुरुआत करते हैं बजाज से...
बजाज की माइलेज बाइक्स महंगी हुईं
बजाज CT 100 KS फेसलिफ्ट की कीमत में 3,904 रुपए का इजाफा किया गया है, जिसके बाद इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 52,960 रुपए हो गई है। इसी तरह, प्लेटिना 100 ES अब 1,800 रुपए ज्यादा महंगी हो गई है। यानी अब इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 56,608 रुपए हो गई है। हालांकि, बजाज CT 100 KS और प्लेटिना 100 KS की कीमतें नहीं बढ़ाई गई हैं।
बजाज की इन दोनों बाइक में 102cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया है। ये 7.9hp पर 7,500rpm का पावर और 8.34Nm पर 5,500rpm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती हैं।
KTM 250 एडवेंचर बाइक सस्ती हुई
बजाज डीलरशिप पर बिकने वाली KTM 250 एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक 25,000 रुपए सस्ती हो गई है। अब बाइक की नई एक्स-शोरूम कीमत 2,30,003 रुपए हो गई है। हालांकि, कंपनी की तरफ से मिलने वाला ये लिमिटेड ऑफर है। जो 31 अगस्त को खत्म हो जाएगा। बाइक में 250cc का इंजन दिया है। इसका माइलेज 32.2 km/l है
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 की बुकिंग शुरू
डुकाटी इंडिया ने 2021 मल्टीस्ट्राडा V4 मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 1 लाख रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। बाइक की लिमिटेड बुकिंग की जाएगी। कंपनी का कहना है कि बाइक के लॉन्च होने के बाद इसकी डिलिवरी शुरू कर दी जाएगी। बाइक को बुक करने के लिए ग्राहक कंपनी के दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई के डीलर्स से संपर्क कर सकते हैं।
Post a Comment