Raja ka baja ullu webseries Hindi review
Raja ka baja ullu webseries में जो स्टोरी देखने को मिलती है । वह Raja नाम का एक लड़का होता है उसे जन्म से ही एक उपहार मिला हुआ है या जन्म से ही एक अभिशाप मिला हुआ है । जब रात के 12:00 बजे जाते हैं तो वह तो ज्यादा उत्तेजित हो जाता है।
Raja के पिताजी बहुत ज्यादा परेशान है इस बात के लिए और इसके लिए वह लोगों की राय भी लेते हैं । इस समस्या को हल करने की कोशिश भी करते हैं। Raja इस उपाय को कभी कभी अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं तो कभी-कभी वह उपहार एक अभिशाप भी बन जाता है और उसे बहुत ज्यादा परेशान करता है।
Raja इस चीज का फायदा उठाता है और वह अपनी पत्नी के साथ भी मजे लेता है और इसके अलावा वह अन्य लड़कियों के साथ भी खूब मजे करता है। तभी एक रात को जब वह किसी लड़की के साथ मजे कर रहा होता है तो उसका सामान पूरी तरह से हिल जाता है।
इस चीज का समाधान ढूंढने के लिए डॉक्टर के पास जाता है वह डॉक्टर भी उसे सलाह देते हैं कि इसे इस तरह की चीजें मत किया करें। आपके लिए आगे भी परेशानी होती रहेगी।
इसमें एक ट्रांसजेंडर हिलेरी भी होती है राजा उसकी भी मदद लेता है और जब वह मदद करती है तो वह राजा के समान को पूरी तरह से तोड़ मरोड़ कर रख देती है। जिससे Raja की पत्नी बहुत ज्यादा परेशान हो जाती है और वह इस चीज का समाधान ढूंढने के लिए प्रयत्न करती है । राजा बहुत ज्यादा परेशान हो जाता है।
क्या Raja दोबारा से अपनी वैवाहिक जिंदगी में लौट पाएगा या दोबारा से अपनी पुरानी जिंदगी में लौट पाया । इसके लिए आपको यह वेब सीरीज देखनी पड़ेगी। इस वेब सीरीज के टोटल 2 एपिसोड है ।आप इस वेब सीरीज को हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में देख सकते हैं।
Ullu webseries Raja ka baja star cast
Director (निदेशक)- प्रदीप गुप्ता
Raja ka baja star Cast-
- विन्नी सिंह (राजा),
- हीराल रदडिया (पारो),
- मानवी चुग (रानी),
- फिरदौस खान (कविता),
- हिमानी शर्मा (पारो मदर)
Post a Comment