![]() |
(Image Credit:- Julie season 2 Ullu. Web Series) |
उल्लू एप पर एक नई सीरीज Julie season 2 का ट्रेलर लॉन्च किया गया है जिसका नाम Julie season 2 है। इस वेब सीरीज का सीजन फर्स्ट पहले रिलीज कर दिया गया था । जिसे लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था । अब इस सीरीज का सीजन 2 लांच किया गया है जो कि 13 मई 2022 को उल्लू एप पर रिलीज किया जाएगा।
Julie season 2 के ट्रेलर की शुरुआत होती है जिसमें एक लड़की मे स्नान कर रही है। वह लड़की कह रही है कि पिछले 3 महीनों में 3 लड़कों लापता हो गए। वे कहां है अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
इधर पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि अभी तक उन तीन लड़कों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। लेकिन पुलिस इंस्पेक्टर उन तीनों लड़कों के बारे में जल्दी से जल्दी पता लगाने की कोशिश करते हैं। पुलिस इंस्पेक्टर अपने पूरे जोश और जुनून के साथ इस मामले के बारे में पूरी पड़ताल को करने की कोशिश करते हैं।
इसके बाद एक लड़की पुलिस थाने में जाती है ।इंस्पेक्टर को यह कहती है कि सारे गुनाहों का राज इन पन्नों के ऊपर लिखा हुआ है । आप इन पन्नों को एक बार जरूर पढ़ ले। उन पन्नों पर यह लिखा हुआ था कि आज रात 3:00 बजे उन तीनों लड़कों की लाश पुरानी हवेली पर आपको मिल जाएगी।
जब तीनों लड़कों की लाश बरामद हो जाती है तो डॉक्टर उन तीनों लाशों का चेक कब करते हैं । चेकअप में यह बात निकल कर आती है कि उन तीनों लड़कों के गुप्तांग काट दिए गए हैं। पुलिस अब मामले को बहुत गंभीरता से लेती है । इस कत्ल के पीछे कौन जिम्मेवार है उनको ढूंढने की जल्दी करती है।
एक ऐसी लड़की जो कि हॉस्पिटल में काम करती है वह हॉस्पिटल में आए हुए लड़कों को परेशान करती है । बाद में उनका इस्तेमाल करती है। इसके बाद उन्हें प्यार करने का ऑफर देती है। यह लड़की इसी तरह से दूसरे आदमियों का इस्तेमाल करती है और खूब मजे लेती है।
ट्रेलर में यह बात पता चलती है कि एक व्यक्ति का मर्डर होने वाला हैं या चौथे व्यक्ति का किडनैप होने वाला है। पूर्णिमा को रात को यह सब होने वाला है। क्या पुलिस उस अपराधी को पकड़ पाएगी । क्या उस चौथे व्यक्ति का मर्डर हो पाएगा या उसका किडनैप किया जाएगा । आगे क्या कुछ होता है जब यह वेब सीरीज रिलीज होगी । तब इसके बारे में पूरा डिटेल्स हम आपको बता देंगे।
Post a Comment