रियलमी 31 मई को भारत में एक बड़ा इवेंट करने जा रही है। इवेंट में वो नए 4K टीवी के साथ रियलमी X7 मैक्स 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी। टीवी को लेकर कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया है। जिसमें लॉन्चिंग डेट के साथ इसके कुछ फीचर्स का जिक्र किया गया है। ये कंपनी की भारत में लॉन्च होने वाली तीसरी टीवी सीरीज होगी। अभी रियलमी का स्मार्ट टीवी और रियलमी स्मार्ट SLED टीवी सीरीज आ रही है।
नए टीवी मॉडल में अल्ट्रा-HD HDR स्क्रीन होंगे। जिसमें डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ-साथ नए टीवी के साइज ऑप्शन भी शामिल हैं। इसमें बेजल न के बराबर होंगे। ये वॉइस असिस्टेंट फीचर को भी सपोर्ट करेगा।
2 स्क्रीन साइज में आएगा टीवी
टीजर के मुताबिक, रियलमी स्मार्ट टीवी 4K रेंज दो साइज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसमें 50 इंच और 43 इंच शामिल हैं। दोनों मॉडल में डॉल्बी विजन फॉर्मेट से लेकर अल्ट्रा-HD रेजोल्यूशन के साथ HDR सपोर्ट मिलेगा। इसमें वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ डॉल्बी सिनेमा और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो भी होगा। कंपनी ने अभी इससे ज्यादा डिटेल की जानकारी नहीं दी है। वहीं, कीमत को लेकर भी कुछ नहीं कहा है।
रियलमी X7 मैक्स 5G भी होगा लॉन्च.
कंपनी इसी दिन अपने रियलमी X7 मैक्स 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, 12GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। फोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। फोन के अन्य फीचर्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। 31 मई को ही इसके फीचर्स और कीमत से पर्दा उठेगा।

Post a Comment