रेलमंत्री पीयूष गोयल काफी समय से रेलवे को निजी हाथों में नहीं सौंपने की घोषणा कर रहे हैं। वास्तविकता कुछ ओर ही बयां कर रही है। रेलवे बोर्ड ने हाल ही में वर्क्स स्टडी कमेटी (डब्लूएससी) को उत्तर पश्चिम रेलवे सहित देश के सभी 16 जोनल रेलवे से 13450 पदों को सरेंडर करने के निर्देश दिए हैं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड ने उत्तर पश्चिम रेलवे को 600 पद खत्म करने में लिए निर्देश दिए हैं।

अब एसडीजीएम की अध्यक्षता वाली ये कमेटी जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडल में उन पदों को चिन्हित करेगी, जहां कार्य नहीं होने के बाद भी पद सृजित हैं। राजस्थान में वैसे ही कोरोना खत्म होने के बाद स्थितियां सामान्य होने पर रेलवे को इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलाने सहित अन्य कार्यों के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की आवश्कता होगी।

जरूरत 60 हजार की, लेकिन 45 हजार कर्मचारी ही तैनात
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्यालय, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर मंडलों और तीनों कारखानों में 60 हजार पद स्वीकृत हैं। अभी आरपीएफ सहित अन्य विभागों में सिर्फ 45 हजार ही कर्मचारी कार्यरत हैं। सबसे ज्यादा कमी करीब 4 हजार ट्रैकमैन और गैंगमैन की है। अजमेर, बीकानेर और जोधपुर में उत्पादन इकाईयों/कारखानों में जूनियर इंजीनियर, टैक्नीशियन और हैल्पर की करीब ढ़ाई हजार और लेखा विभाग सहित मंडल कार्यालयों में मिनिस्ट्रल स्टाफ की भारी कमी है।

यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर और मजदूर संघ के अध्यक्ष विनोद मेहता का कहना है कि पहले ही रेलवे में 15 हजार पद रिक्त हैं। ऐसे में बोर्ड द्वारा 600 पदों को खत्म करना अनुचित है। बोर्ड द्बारा कमेटी को समीक्षा की बजाय पदों को खत्म करने का आदेश देना भी बिल्कुल गलत है। ये रेलवे का निजीकरण करने की ओर बढ़ने का संकेत है।

ऐसे समझें कि किस रेलवे को कितने पद खत्म करने का लक्ष्य दिया

रेलवेपद
सेंट्रल रेलवे (सीआर)1400
ईस्टर्न रेलवे (ईआर)1300
ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ईसीआर)400
ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर)500
नॉर्दन रेलवे (एनआर)2350
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (एनसीआर)400
नॉर्थ ईस्ट रेलवे (एनईआर)750
नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर)650
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (एनडब्ल्यूआर)600
साउथ रेलवे (एसआर)1300
साउथ सेंट्रल रेलवे (एससीआर)900
साउथ ईस्ट रेलवे (एसईआर)900
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (एसईसीआर)500
साउथ वेस्ट रेलवे (एसडब्ल्यूआर)300
वेस्टर्न रेलवे (डब्ल्यूआर)900
वेस्ट सेंट्रल रेलवे (डब्ल्यूसीआर)300

Post a Comment

Previous Post Next Post