मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन उद्देश्य

  देश में बहुत सारे व्यक्ति ऐसे हैं जो बस, ट्रक, कार आदि को अफ्फोर्ट (खरीद) नही सकते हैं | जिसके माध्यम से वह अपने रोजगार के साधन के रूप में उसको विकसित कर पाएँगे |यह योजना अभी बिहार सरकार परिवहन निगम द्वारा कार्यन्वित की गयी है |यदि आप इस मुख्यामंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत आवेदन करना चाहते है| तो आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है | जल्द ही यह योजना ओर राज्यों में भी संचालित की जाएगी | बिहार में इस योजना के अंतर्गत लगभग 1 लाख व्यक्तियों के आवेदन के लिए व्यवस्था की गयी है |

बिहार ग्राम परिवहन योजना का लक्ष्य 

इस योजना के अंतर्गत बिहार में 58709 लोगों को योजना के तहत अनुदान प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया था| जिसमें से 33247 लोगों को अनुदान प्रदान किया गया है| मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 4 सीटर से 10 सीटर तक के नए वाहनों की खरीद के लिए अनुदान प्रदान किया जाता है| वाहन की खरीद मूल्य पर अनुदान राशि 50% या% 100000 है| ऐसे सभी नागरिक जिनके पहले आवेदन स्वीकार नहीं किया गए थे | वे इस स्तर पर नए सिरे से आवेदन कर सकते हैं| अनुदान राशि को सीएफएमएस (CFMS) के माध्यम से लाभार्थी के खाते में भेजा जाएगा|

Chief Minister Village Transport Scheme/Important Highlights and Dates:

योजना का नाम बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 
योजना की शुरुआत नितिश कुमार के द्वारा 2018 में बिहार में हुई 
अधिकारिक  वेबसाइट http://transport.bih.nic.in
योजना का बजट 421 करोड़ रूपए 
पात्र लाभार्थी निम्न जाति के लोग 
आवेदन की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 
चयनित सूची का प्रकाशन 15 अप्रैल 
अंतिम चयन सूची का प्रकाशन 27 अप्रैल 
योजना का प्रकार सब्सिडी योजना 
सम्बंधित विभाग राज्य का मानव कल्याण विभाग एवं परिवहन निगम 
Chief Minister Village Transport Scheme/Important Documents and elegbility :
  • आवेदक राज्य का निवासी होना चाहिए
  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • मोबाइल नंबर
  • रंगीन फोटो

How to apply for mukhyamantri gram parivhan yojana 2021: 

  • सबसे पहले आवेदक को बिहार सरकार परिवहन निगम की Official Website पर जाना होगा।
  • इसके बाद, होम पेज आपके सामने खुल जाएगा|
  • होम पेज पर, आपको परिवहन विभाग के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद, आपको मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको For Online Online Seventh Face Click Hair के लिंक पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी |
  • जिसमें आपको अपनी डिटेल को जैसे – ईमेल, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि को सही सही भरना है |
  • इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और इसके बाद आपको लॉग इन कर लेना है |
आवेदन प्रक्रिया :
  • लॉग इन करते ही आपके सामने नया फॉर्म ओपन होगा इसमें आपको अपनी डिटेल्स को भरना है |
  • सभी आवश्यक दस्तावेज को फॉर्म में अटैच करना है |
  • और लास्ट में आपको सबमिट करना है |
  • इस तरह आपका ग्राम परिवहन योजना आवेदन सफल हो जाएगा |

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post