🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
थोड़ा सा हरा रंग है थोड़ा सा लाल रंग है
होली खुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि तू मेरे संग है
आज मुझसे मत पूछ की इतना खुश क्यूँ हूँ मैं
तू है जो मेरे साथ तो ज़िन्दगी में नई उमंग है.
happy Holi
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
💐💐🗣🗣🌹🌹💦💐💐
गुलजार खिले हो परियों के, और मंजिल की तैयारी हो
कपड़ों पर रंग के छींटों से खुशरंग अजब गुलकारी हो
💐💐🗣🗣🌹🌹💦💐💐
💐💐🗣🗣🌹🌹💦💐💐
ये जो रंगों का त्यौहार है,
इस दिन ना हुए लाल पिले तो ज़िन्दगी बेकार है,
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है.
💐💐🗣🗣🌹🌹💦💐💐
🌹🌹🔥🔥💦💦😀🌹🌹
होली के इस त्यौहार को, समजो मेरे प्यार को,
यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार,
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियो से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवन से हमारी हर बार.
happy Holi
🌹🌹🔥🔥💦💦😀🌹🌹
💐💐🗣🗣🌹🌹💦💐💐
होली के रंग बिखरेंगे,
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे.
Happy Holi
💐💐🗣🗣🌹🌹💦💐💐
💐💐🗣🗣🌹🌹💦💐💐
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का त्यौहार,
शुभ हो आप सबकी ये रंगों का त्यौहार.
💐💐🗣🗣🌹🌹💦💐💐
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
आ तुजे भीगा दे ज़रा,
तुजे प्यार के रंग लगा दे जरा,
करीब आये तेरे रंग लगाने,
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा.
Happy Holi
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार,
महोब्बत, सदभावना, सद्विचार,
इन् सात रंगों की रहे बौछार,
आज का दिन लाये आपके जीवन
में सतरंगी बहार. HAPPY HOLI
💐💐🗣🗣🌹🌹💦💐💐
महोब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज.
Happy Holi
💐💐🗣🗣🌹🌹💦💐💐
🔥🔥👍🏻🎀🎀🎉💐🔥
नेचर का हर रंग आप पर बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको सब मिलकर इतना
कि वह रंग उतरने को तरसे....
🔥🔥👍🏻🎀🎀🎉💐🔥
🌹🌹🔥🔥💦💦😀🌹🌹
तेरे होंठो को अपने होंठो से लगा लू,
लगा है जो तुज पर रंग खुद पे लगा लू,
रंगों की तरह रंगीन कर दो समां,
ले लू तुजे बाँहों में फिर अपना बना लू.
🌹🌹🔥🔥💦💦😀🌹🌹
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
थोड़ा सा हरा रंग है थोड़ा सा लाल रंग है
होली खुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि तू मेरे संग है
आज मुझसे मत पूछ की इतना खुश क्यूँ हूँ मैं
तू है जो मेरे साथ तो ज़िन्दगी में नई उमंग है.
happy Holi
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
Post a Comment