CBSE बोर्ड ने गुरुवार दोपहर उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 11 जुलाई और 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 13 जुलाई को आने की बात कही गई थी। दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से पहले बोर्ड रिजल्ट की तारीखें CBSE के नोटिफिकेशन के साथ जारी की गईं, लेकिन 20 मिनट बाद ही उसे वापस ले लिया गया।
CBSE पीआरओ रमा शर्मा ने रिजल्ट की तारीखों के बारे में दैनिक भास्कर को बताया कि, 'हमारी तरफ से रिजल्ट की तारीखों का अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है। स्टूडेंट्स को इस समय सिर्फ आधिकारिक सूत्रों से आने वाली खबरों पर ही भरोसा करना चाहिए।'
बोर्ड ने फेक न्यूज अलर्ट जारी किया
बोर्ड की ओर से सचिव अनुराग त्रिपाठी ने शाम 4:50 को ट्ववीट करके वायरल हो रहे नोटिफिकेशन को फेक बताया हैऔर कहा कि हमारी ओर से अभी तारीख नहीं बताई गई। रिजल्ट का इंतजार कर रहे लोगों को CBSE की ऑफिशियल साइट और इसके ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी होने वाली घोषणा का इंतजार करना चाहिए।

वायरल हो रही इस प्रेस रिलीज को ANI ने वापस गया
शाम 4 बजकर 10 मिनट पर जारी रिजल्ट के नोटिफिकेशन को ANI ने यह कहते वापस ले लिया। ANI की ओर से कहा गया कि, ये रिलीज गलत है और हमें इस गलती का अफसोस है।
