मध्यप्रदेश की राजगढ़ पुलिस ने एक सर्राफा व्यापारी के यहां चोरी करने के मामले में दो महिला समेत 10 नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

 चोरी करने के पहले आरोपियों की महिला साथी ने एक महीने तक घर में नौकरानी बनकर रैकी की थी। घर के एक-एक सदस्य और सामान का पता लगाया। मौका पाते ही खाने में नशे की गोलियां खिलाकर नेपाल से आए साथियों के साथ घर से सोने, चांदी और नकदी समेत डेढ़ लाख रुपए का सामान चुराकर दिल्ली भाग गई।

 

चोरों के इस गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस को 7 दिन तक समोसे बेचने वाले से लेकर भिखारी तक बनना पड़ा। पुलिस ने दो महिलाओं समेत कुल 10 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया पूरा माल जब्त कर लिया है।

14 जुलाई की है घटना
राजगढ़ के थाना पचोर क्षेत्र में रहने वाले सर्राफा व्यापारी राम गोयल के घर बीते 14 जुलाई को चोरी हो गई थी। रात को खाना खाने के बाद परिजन बेहोश हो गए थे। सुबह सोकर उठने पर नौकरानी गायब थी और घर से पूरा सामान भी।
 पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू करते हुए नौकरानी का पता लगाना शुरू किया, तो जांच दिल्ली तक पहुंच गई। एडीजी भोपाल जोन उपेंद्र जैन ने बताया कि चोरी की वारदात को 28 साल की नौकरानी धनगढ़ी नेपाल निवासी अनुष्का उर्फ आशु और कुशलता भूकेल ने की थी।

 वह कंपनी के माध्यम से राम गोयल के दिल्ली में रहने वाले उनके दामाद के यहां नौकरी पर लगी थी।
राम शादी कार्यक्रम के कारण करीब एक महीने पहले उसे राजगढ़ अपने घर ले आए। अनुष्का ने काम से सबका दिल जीत लिया और घर में कहीं भी आना-जाना करने लगी।
इस दौरान उसने घर की पूरी रैकी कर ली। चोरी के बाद सभी नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post