भिवाड़ी में अलवर बाईपास स्थित निमाई ग्रीन्स सोसायटी में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। सोसायटी के एफ ब्लॉक की 11वीं मंजिल में किचन की बालकनी से पापा को गुडबाय कर रहा 4 साल का मासूम नीचे गिर गया। अस्पताल ले जाने तक उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार एफ ब्लॉक की 11वीं मंजिल पर एक फ्लैट में उत्तर प्रदेश के शामली निवासी विपिन चौधरी अपनी पत्नी व बेटे वेदांश के साथ रह रहे थे। विपिन ने बताया कि पत्नी की तबीयत खराब रहती है। डॉक्टर से दवाइयों की बात करने वह सुबह फ्लैट से निकले थे।
 वेदांश टीवी देख रहा था जबकि पत्नी बैडरूम में आराम करने चली गई। विपिन नीचे आए तो वेदांश पापा को देखने किचन की बालकनी में चढ़ गया। इसी दौरान वह नीचे गिर गया।

विपिन के टावर के समीप कुछ गिरने की आवाज आई। वहां पहुंचे तो वेदांश लहूलुहान मिला।
लोगों की मदद से वेदांश को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विपिन ने बताया कि वेदांश अक्सर उन्हें ड्यूटी पर जाने से रोकता था। संभवत: विपिन के फ्लैट से निकलने के बाद वह उन्हें देखने किचन की बालकनी से झांकने लगा होगा।
 इसी दौरान संतुलन बिगड़ा और नीचे गिर गया। उधर, भिवाड़ी सीएचसी में शव के पोस्टमार्टम में देरी पर सोसायटी के लोगों ने हंगामा किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post