बूंदी जिले में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के चाणदा कलां गांव में शुक्रवार को चंबल में नहाने उतरीं दो लड़कियां डूब गईं। दोनों को ग्रामीणों ने नदी से निकाल लिया, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण एक की मौत हो गई। जबकि दूसरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
पुलिस के अनुसार कोटा जिले के खातोली थाना क्षेत्र के सीनोता गांव की टीना कुमारी (16) चाणदा गांव में अपने मामा के घर हरियाली अमावस मनाने आई थी। टीना गांव की मनीषा के साथ चंबल में नहाने गई थी। दोनों किनारे पर ही नहा रहीं थीं कि पैर फिसलने के करण टीना गहरे पानी में चली गई।
हाथ पैर मारने से और गहरे पानी में चली गई 
उसे तैरना नहीं आता था। हाथ-पैर मारने पर वह और गहरे पानी में चली गई। यह देख कर मनीषा उसे बचाने के लिए पानी में आगे बढ़ी तो वह भी डूबने लगी। इस पर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण वहां आए तथा दोनों लड़कियों को पानी से निकाला।
डूबने से टीना बेसुध हो गई जबकि मनीषा की सांसें चल रही थीं। मनीषा को सुमेरगंजमंडी अस्पताल मे भर्ती कराया जहां वह खतरे से बाहर बताई गई है वहीं टीना को इदंरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे को लेकर गाव में शोक है। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post