दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके शाम 7 बजे आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हरियाणा में गुरुग्राम के रेवाणी के पास था। राजस्थान और यूपी में भी झटके महसूस किए गए हैं।


दिल्ली-एनसीआर में अप्रैल से अब तक 14 भूकंप आए
तारीखतीव्रता
12 अप्रैल3.5
13 अप्रैल2.7
16 अप्रैल2
3 मई3
6 मई2.3
10 मई3.4
15 मई2.2
28 मई2.5
29 मई4.5 और 2.9
1 जून1.8 और 3
3 जून3.2
8 जून2.1
Google ads

मिजोरम में चंफाई के पास आया भूकंप
इससे पहले मिजोरम में शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र चंफाई शहर के पास था।
इससे पहले 24 जून को भी चंफाई शहर से 31 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। 22 और 23 जून को भी भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए थे। 22 जून को 5.3 तीव्रता के भूकंप की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।


6 या इससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप खतरनाक होता है
भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिक प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।


Read more





Previous Post Next Post