जैसलमेर जिले में दो दिन पूर्व बारात की कार पलटने के हादसे में दुल्हन सहित चार जनों की मौत के बाद जोधपुर में इलाज के दौरान दूल्हे ओमप्रकाश की भी मौत हो गई। बारात की दो कारों में जल्दी घर पहुंच बधाई देने की होड़ में लगी रेस के दौरान एक कार का टायर फट गया और यह कई पलटी खा गई थी। 


जैसलमेर जिले में बुधवार को चुंधी गांव से शादी के बाद दुल्हन को लेकर लौट रही कार बोआ गांव के समीप टायर फटने से पलटी खा गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दूल्हा-दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जोधपुर रैफर किया गया। 

जोधपुर में देर रात इलाज के दौरान दुल्हन सुशीला की मौत हो गई। दुल्हन की मौत के अगले दिन गुरुवार देर रात दूल्हे ओमप्रकाश ने भी जोधपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 


दूल्हे के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद जल्दी घर पहुंच कर बधाई लेने की जल्दबाजी में बारात में शामिल दोनों कारों के बीच होड़ लग गई। इस कारण दोनों एक-दूसरे से अपनी कार को तेज भगाने लगे।

 कारों को तेज भगाने की इस होड़ में दूल्हा-दुल्हन की कार का अगला टायर फट गया और कार बेकाबू होकर कई पलटी खा गई। जल्दी पहुंचने की इस होड़ में पांच जनों की जान चली गई। 

Read More




Previous Post Next Post