कोरोना काल में अनलॉक-2 के दौरान राजस्थान लोक सेवा आयोग उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर 2016, यानी एसआई भर्ती 2016 गृह (ग्रुप-1) विभाग के पदाें के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू हाेगी। करीब तीन साल से लंबित यह भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरा करने के लिए आयोग अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 3 बोर्ड में आयोजित करेगा।
प्रत्येक बोर्ड में 8 से अधिक अभ्यर्थियों के इंटरव्यू हाेंगे। इस प्रकार 25 से अधिक अभ्यर्थियों के इंटरव्यू प्रतिदिन हाे सकेंगे। इस प्रक्रिया में 1 माह से अधिक समय लग सकता है।
आयोग द्वारा कोरोना काल में एसआई भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू से इस प्रक्रिया की शुरुआत कर रहा है। यह भी बड़ी परीक्षा है और इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होने के बाद गृह विभाग को 511 एसआई मिल सकेंगे।
आयोग द्वारा कोरोना काल में एसआई भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू से इस प्रक्रिया की शुरुआत कर रहा है। यह भी बड़ी परीक्षा है और इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होने के बाद गृह विभाग को 511 एसआई मिल सकेंगे।
पहले 330 पद थे, बाद में बढ़ कर 511 हो गए
यह भर्ती परीक्षा 330 पदों के लिए थी। इसके बाद 23 अगस्त 2019 को पदों की संख्या बढ़ा कर 511 कर दी गई। इन पदों में उपनिरीक्षक एपी के 228 पद, उपनिरीक्षक आईबी के 100 पद, प्लाटून कमांडर आरएसी के 177 पद और उपनिरीक्षक एमबीसी के 6 पद शामिल हैं।1925 अभ्यर्थियों के होने हैं इंटरव्यू
आयोग द्वारा 7 अक्टूबर 2018 को उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2016 की लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा में अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा, जो महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय, राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा आयोजित की गई थी।
इसके बाद सेवा नियमानुसार 1925 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए उनकी पात्रता की शर्त पर अस्थाई रूप से 8 जनवरी 2020 को सफल घोषित किया गया। इन सभी अभ्यर्थियों से 20 जनवरी 2020 तक विस्तृत आवेदन पत्र भराए गए थे।
