क्या तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत हो चुकी है, ईरान ने अमेरिका पर दागी चार मिसाइलें - जानिए

जहां दुनिया दो बार विश्व युद्ध की मार झेल चुकी है तो वही सब का सवाल हर बार यही होता है कि आखिर तीसरा विश्व युद्ध कब होगा लेकिन अब इसका जवाब धीरे-धीरे सभी को मिलने लगा है क्योंकि ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ती युद्ध जैसी स्थिति ने तीसरे विश्वयुद्ध की आहट पूरी दुनिया में फैला दी है ।
अभी कुछ ही दिन पहले अमेरिका ने ईरान के सेना प्रमुख कासिम सुलेमान को एयर स्ट्राइक कर मार गिराया था जिसके बाद से ही अमेरिका और ईरान के बीच तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया था इसके बाद ईरान ने खुलेआम अमेरिका को धमकी दे डाली थी और कहा था कि अमेरिका कि हम इस हंसी को जल्द ही मातम में बदल देंगे और अमेरिका से अब घातक बदला लिया जाएगा ।

तो बता दे आपको कि ईरान ने अमेरिका पर हमला बोला है, ईरान ने इराक की राजधानी बगदाद में मिसाइस से हमला किया इस हमले में ईरान ने एक के बाद एक चार मिसाइल दागी जिसमें एक मिसाइल अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाते हुए छोड़ी गई एवं तीन मिसाइलें बगदाद के उस ठिकाने पर छोड़ी गई जहां अमेरिकी सैनिक मौजूद थे और जहां वे कैंप लगाकर रहते हैं । ईरान का यह हमला सीधे तौर पर अमेरिका के उस हमले का जवाब था जिसमें उसने 2 दिन पहले इराक की कमांडर कासिम सुलेमान को मार गिराया था अब दोनों देशों के बीच तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया है और युद्ध जैसे हालात हो गए हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post