दावा- नासा ने सुनाई सूर्य की असली आवाज, निकालता है ये शब्द


पूर्व आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में पुड्डूचेरी की राज्यपाल किरण बेदी ने 4 जनवरी 2020 की सुबह करीब 8 बजे एक ट्वीट किया। इसमें एक लिंक साझा की गई है जिसमें दावा किया गया है कि सूर्य ओम की आवाज निकालता है।

दावा ये भी है कि ये आवाज अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने रिकॉर्ड की है। किरण बेदी ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि इसे देखने के बाद हम इस पर सहमत हो भी सकते हैं और नहीं भी। दोनों विकल्प हैं। इसी के साथ उन्होंने लिखा #MorningNutrition। इसे लेकर किरण बेदी सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रही हैं।

बतादें कि ये काम नासा के सोलर एंड हेलियोस्फेयरिक ऑब्जरवेटरी के वैज्ञानिकों ने किया है। इस मिशन को पूरा करने में वैज्ञानिकों को करीब 20 साल का वक्त लग गया। यह सूर्य की चाल में हो रहे बदलावों और उनमें से निकलने वाली सौर लहरों और विस्फोट की वजह से आती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post