वह पति काे सजा दिलाना चाहती थी, इसलिए इस सुसाइड नाेट में भी लिखा कि अगर कागज पर लिखती ताे पति फाड़कर फेंक देता, दीवार पर लिखती ताे मिटा देता, इसलिए ऐसी जगह लिखा, जहां किसी की नजर न पड़े। पुलिस ने अब मर्ग की जगह खेमराज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार रेखा ने गुरुवार सुबह 7.30 बजे जहर निगल लिया था। पति और परिजन उसे सलूंबर हाॅस्पिटल लेकर गए, सुबह करीब 10 बजे माैत हाे गई। सूचना पर सेमारी पुलिस पहुंची। पुलिस ने पीहर पक्ष काे बुलवाने के साथ पूछताछ शुरू की। तब तक पुलिस काे तक अंदाजा नहीं था कि काेई सुसाइड नाेट भी है।
पीहर पक्ष के आने पर शाम को पाेस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू हुई। इसी बीच डाॅक्टर की नजर रेखा की जांघ पर लिखी इबारत पर पड़ी।
थानाधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतका रेखा मेघवाल के पहले दाे शादी हाे चुकी थी। उसके काेई संतान नहीं थी। तीसरी नाता शादी खेमराज से की थी। खेमराज के पहली पत्नी से चार संतान थी, जिनमें से एक बेटे की शादी हाे चुकी है। सभी साथ रहते थे। रेखा ने जैल पैन से सुसाइड नाेट लिखा। इसके अनुसार खेमराज उसे प्रताड़ित करता था।
यह लिखा सुसाइड नाेट में
14 लाइन के सुसाइड नाेट में रेखा ने लिखा कि मैं यह दवाई पी रही हूं। पति के राेज-राेज के झगड़ाें से परेशान हाे गई हूं। यह शादी मेरे घर वालाें की रजामंदी के बिना हुई, इसलिए अब उनके पास भी नहीं जा सकती। मेरा पूरा वैवाहिक जीवन खत्म हाे गया। पति बार-बार कहता है कि तेरे जैसी 17 आई और गई, ऐसी 17 और ले आऊंगा। दीवार पर लिखती ताे मिटा देता और कागज पर लिखती ताे फाड़ देता...
दाे दिन से नहीं थी दंपती में बातचीत
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दाे दिन पहले खेमराज की पहली पत्नी की बरसी थी। उसने पत्नी का फाेटाे साेशल मीडिया पर डाला था। इस पर भी दाेनाें के बीच झगड़ा हुआ था। दाे दिन से दाेनाें के बीच बाेलचाल बंद थी। अनुमान है कि रेखा ने रात काे सुसाइड नाेट लिखा और सुबह जहर खा निगल लिया।
Post a Comment