US-ईरान तनाव का भारत पर 'तत्काल' असर! बाजार से लेकर रुपए तक सब धड़ाम
इस घटना के बाद ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी ने ट्वीट कर अमेरिका को चेतावनी दी है. इस बीच, बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने सभी नागरिकों को तुरंत इराक छोड़ने के लिए कह दिया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते तनाव का भारत पर भी असर देखने को मिल रहा है.
शेयर बाजार धड़ामअमेरिका के हवाई हमले की वजह से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 162.03 अंक लुढ़क कर 41,464.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो 55.55 अंक (0.45%) की गिरावट के साथ 12,226.65 अंक पर रहा. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स 230 अंक से अधिक लुढ़क गया.
Post a Comment