Julie season 2 उल्लू वेबसीरीज फुल हिन्दी रिव्यू / स्टार कास्ट

(Image Credit:- Julie season 2 ullu webseries
)


  Ullu ने अपनी Webseries की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए अपनी एक Series को ओर रिलीज कर दिया है, इस सीरीज का नाम है Julie season 2, इस वेब सीरीज में में इंटरटेनमेंट के साथ-साथ मर्डर, मिस्ट्री, थ्रिलर, एक्शन बहुत सारी चीजें देखने को मिलेंगे। जो फुल पैसा वसूल होगी, इसे देखकर दर्शकों को काफी Intertenment  होगा।

इस webseries की शुरुआत में ही मर्डर, मिस्ट्री देखने को मिलती हैं इसमें दिखाया जाता है कि पिछले तीन-चार महीनों में 3 लड़के लापता हो गए। वह कहां गए हैं। क्या उनको किसी ने किडनैप कर लिया है। अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस चीज की छानबीन करके तलाश कर रही है कि वह तीन लड़के कहां चले गए।


इधर पुलिस उन तीनों लड़कों के बारे में कुछ पता लगा पाते इससे पहले उन तीनों लड़कों की लाश से संबंधित कुछ जानकारी पुलिस के हाथ लगती है । जिसमें यह बताया जाता है कि उन तीनों लड़कों की लाश पुराने खंडहर में आपको मिल जाएगी । जब पुलिस वहां पर पहुंचती है तो उन तीनों लड़कों की लाश खंडन में मिल जाती है।


जब पुलिस उन तीनों लड़कों की पोस्टमार्टम करती है तो पुलिस को यह बात पता चलती है कि उनके कुछ शरीर के अंगों को काट दिया गया है। इससे पुलिस भी हैरान है और डॉक्टर भी हैरान है की इस तरह के गलत कार्य कौन कर रहा है।


जब पुलिस को एक आरोपी मिलता है तो पुलिस जब उससे पूछताछ करती है तो पुलिस को यह बात पता चलती है की जयंती कोराडे एक अस्पताल मैं पहुंचते हैं जहां पर सारे गुनाहों का सबूत एक नर्स की तरफ जाता है । जिसका नाम जूली है।


अब पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच करती है तो पुलिस को और भी कई बातें सामने निकल कर आती है। जिसमें पुलिस से जिस आरोपियों को पकड़ कर लाती है । वह आरोपी है बताता है कि अब चौथा आदमी का किडनैप होगा और उसका भी मर्डर होगा । उसका भी मर्डर करके उसके शरीर के अंगों को काट कर फेंक देंगे।‌ इस तरह से या पुलिस को धमकी देता है। 


इस सीरीज में आगे क्या होगा यह जानने के लिए आपको Julie season 2 को पुरा देखना होगा। इस वेब सीरीज को देखने के लिए आपको 3 एपिसोड देखने पड़ेंगे। 


 इस वेब सीरीज को आप हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में देख सकते हैं। अन्य भारतीय भाषाओं की डबिंग भी काफी बेहतरीन है । आपको किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

Julie season 2 ullu web series Star cast


निदेशक (Director)- अंकुर काकतकरी


Cast-

 अमन वर्मा (जयंत कोराडे),

 नेहल वडोलिया (जूली), 

 दीपज्योति दास (डॉ रमेश), 

 प्रतिश वोरा (सब इंस्पेक्टर)


Post a Comment

Previous Post Next Post