सूरजगढ़ कस्बे में गुरुवार की रात एक मकान में आईपीएल मैच पर सट्टा कर रहे राजगढ़ क्षेत्र के पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे 19 मोबाइल, 3 लेपटॉप, 1 टीवी सहित लाखों रुपए के हिसाब-किताब का रिकाॅर्ड जब्त किया है। चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा ने बताया कि एसपी जेसी शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे सटोरियों के खिलाफ अभियान के दौरान गुरुवार की रात सूरजगढ़ के वार्ड 18 में पीबी स्कूल के पास विमल छापड़िया के मकान में राजगढ़ के पांच युवकों द्वारा आईपीएल मैच पर जुआ सट्टा लगाने की सूचना मिली।
इस पर पुलिस टीम ने मकान में दबिश देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व किंग्स इलेवन पंजाब के मैच पर सट्टा कर रहे राजगढ़ के मुकेश शर्मा पुत्र जगदीशप्रसाद, मनीषकुमार पुत्र मनीराम गोस्वामी, भरत शर्मा पुत्र किशनलाल, राजकुमार शर्मा पुत्र सांवरमल व हरपालू (हमीरवास) के राजवीर पुत्र हवासिंह जाट को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन लेपटॉप मय चार्जर, एक टीवी, एक सैटअप बाक्स मय रिमोट, 19 मोबाइल फोन, पांच चार्जर, एक कैलकुलेटर व रजिस्टर, आदि जब्त किए गए। आरोपी लेपटॉप में एप के माध्यम से जुआ सट्टा का हिसाब-किताब करते हैं।
लेपटॉप में करीब 15 लाख का सट्टे का हिसाब मिला।पुलिस टीम में शामिल रहे : डीएसपी सुरेश शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम में एएसआई कृष्णगोपाल, एचसी प्रतापकुमार, कांस्टेबल वीरपाल, महेंद्रसिंह, राकेशकुमार, श्रवणकुमार व महावीरप्रसाद शामिल थे।
Post a Comment