चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने नारजो 20 सीरीज लॉन्च कर दी है। इसमें तीन स्मार्टफोन रियलमी नारजो 20, नारजो 20A और नारजो 20 प्रो शामिल है। नारजो 20 और 20A में जहां वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले मिलता है वहीं, नारजो 20 प्रो में पंच-होल डिजाइन देखने को मिलेगा।

 कैमरा सेटअप की बात करें तो नारजो 20 और 20A में तीन रियर कैमरे मिलेंगे वहीं नारजो 20 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। टॉप-एंड मॉडल नारजो 20 प्रो में 90 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। नारजो 20 सीरीज के साथ कंपनी ने रियलमी UI 2.0 भी रिलीज किया है, जो नेक्स्ट-जनरेशन कस्टम स्किन है।

नारजो 20 सीरीज: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • भारतीय बाजार में रियलमी नारजो 20 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,499 रुपए जबकि इसका 128GB स्टोरेज मॉडल 11,499 रुपए का है।
  • दूसरी ओर, नारजो 20A के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8499 रुपए है जबकि इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9.499 रुपए है।
  • हालांकि, नारजो 20 प्रो के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए जबकि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपए है।
  • नारजो 20 और 20A ग्लोरी सिल्वर और विक्टरी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे जबकि नारजो 20 प्रो ब्लैक निंजा और व्हाइट नाइट कलर में आता है।
  • नारजो 20 प्रो की पहली सेल शुक्रवार 25 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी जबकि नारजो 20 की बिक्री 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे से और नारजो 20A की बिक्री 30 सितंबर दोपहर 12 बजे होगी। ये तीनों फोन फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉट कॉम और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीदे जा सकेंगे।

1. रियलमी नारजो 20 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज6.5 इंच
डिस्प्ले टाइपHD+,(720x1600 पिक्सल)
सिम टाइपडुअल नैनो सिम
ओएसरियलमी UI बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो G85
रैम/स्टोरेज4GB+64GB, 4GB+128GB
एक्सपेंडेबल256GB
रियर कैमरा48+8+2MP
फ्रंट कैमरा8MP
बैटरी6,000mAh विद 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
सेंसर्सएक्सीरेलोमीटर, एम्बिएंट लाइट, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर
कनेक्टिविटी4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB टाइप-सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक
कीमत

4GB+64GB: 10,499 रुपए

4GB+128GB: 11,499 रुपए

कलरग्लोरी सिल्वर और विक्टरी ब्लू

2. रियलमी नारजो 20A के बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज6.5 इंच
डिस्प्ले टाइपHD+,(720x1600 पिक्सल)
सिम टाइपडुअल नैनो सिम
ओएसरियलमी UI बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
रैम/स्टोरेज3GB+32GB, 4GB+64GB
एक्सपेंडेबल256GB
रियर कैमरा12+2+2MP
फ्रंट कैमरा8MP
बैटरी5000mAh विद रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट
सिक्योरिटीरियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
सेंसर्सएक्सीरेलोमीटर, एम्बिएंट लाइट, जाइरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
कनेक्टिविटी4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, माइक्रो-यूएसबी
कीमत

3GB+32GB: 8,499 रुपए

4GB+64GB: 9,499 रुपए

कलरग्लोरी सिल्वर और विक्टरी ब्लू

Goo

3. रियलमी नारजो 20 प्रो के बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज6.5 इंच
डिस्प्ले टाइपFHD+,(1080x2400 पिक्सल) विद 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट विद गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
सिम टाइपडुअल नैनो सिम
ओएसरियलमी UI बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो G95
रैम/स्टोरेज6GB+64GB, 8GB+128GB
एक्सपेंडेबल256GB
रियर कैमरा48+8+2+2MP
फ्रंट कैमरा16MP (सोनी IMX471 लेंस)
बैटरी4500mAh विद 65W सुपर डार्ट फास्ट चार्जिंग
सिक्योरिटीसाइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
सेंसर्सएक्सीरेलोमीटर, एम्बिएंट लाइट, जाइरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर
कनेक्टिविटी4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB टाइप-सी
कीमत

6GB+64GB: 14,999 रुपए

8GB+128GB:16,999 रुपए

कलरब्लैक निंजा और व्हाइट नाइट

Post a Comment

Previous Post Next Post