लोहावट में रेलवे लाइन पर सोमवार सुबह 16 वर्षीय लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने स्थानीय पुलिस व रेलवे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव ट्रैक से हटाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतका की पहचान लोहावट निवासी 12 वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के रूप में हुई है। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है।
उसमें उसने अपनी मां, बहनें, पड़ोसी नर्स श्रवणी विश्नोई, प्रेम विश्नोई व बजरंग ढाका पर परेशान करने का जिक्र है। साथ ही एक युवक के प्रति प्रेम का इजहार लिखा है। उसमें लिखा है कि वह मजबूर होकर यह कदम उठा रही है। घटना रात 2 से 4 बजे के बीच की है। ग्रामीणों ने सुबह 4 बजे के करीब शव ट्रैक पर देखा। जानकारी के अनुसार लड़की के पिता की मौत 8 महीने पहले हो गई थी।
इसके बाद वह कस्बे के विशनावास में मां व बहनों के साथ रहती थी। वे 6 बहनें है। इनमें 4 ससुराल जाती है। सुसाइड नोट मे लिखा है कि पिता का निधन 8 माह पहले सड़क हादसे में हो गया था। वह पिता से बहुत प्यार करती थी। पिता के चले जाने के बाद मां व बहन मुझे परेशान करने लगी। पड़ोस में रहने वाली नर्स पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
यह भी लिखा कि खुद की मजबूरी के चलते वह यह कदम उठा रही है। दो युवकों पर धोखा देने का आरोप है। दूसरी ओर मां व बहनों ने हत्या कर शव ट्रैक पर डालने का आरोप लगाया। हालांकि उन्होंने किसी तरह की रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच में जुटी है कि हत्या है या आत्महत्या।
ओसियां: नयापुरा मोहल्ले की 40 वर्षीय महिला ने मालगाड़ी के आगे कूदकर की आत्महत्या
नयापुरा मोहल्ला में रहने वाली एक विवाहिता ने बीती रात ओसियां रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार लूणी देवी (40) पत्नी जगदीश भील ने रविवार रात्रि को लगभग 11 बजे जोधपुर से जैसलमेर की तरफ जा रही मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रेलवे स्टेशन से आगे जंभेश्वर मंदिर के पीछे हुई इस घटना के दौरान मालगाड़ी के चालक ने देख लिया।
मालगाड़ी से कटने से महिला का शरीर दो टुकड़े में कट गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस व रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओसियां की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां सोमवार को प्रातः शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। महिला का पति निकटवर्ती बैठवसिया गांव में मजदूरी पर गया हुआ था। इसके आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Post a Comment