पुलिस ने जयपुर-जाेधपुर बाईपास पर जर्जर दुकान के अंडरग्राउंड में मिले युवती के अधजले शव की हत्या का खुलासा किया है। युवती के कथित पति ने अपने दाे दाेस्ताें के साथ मिलकर उसे शराब पिलाकर बेसुध किया और रस्सी से उसका गला घाेंटकर मार दिया।
फिर शव काे अंडरग्राउंड की सीढ़ियों पर डालकर सबूत मिटाने के लिए जला दिया और टैक्सी में फरार हाे गए थे।
व्यास काॅलाेनी थाने में एसपी प्रहलादसिंह कृष्णिया ने पत्रकाराें काे बताया कि लूनकरणसर के खिंयेरा गांव निवासी परमेश्वरी रेगर की उसके कथित पति भीनासर में आइसक्रीम फैक्ट्री के पास रहने वाले लालचंद उपाध्याय, गंगाशहर में चाैपड़ा बारी निवासी पूनमचंद दर्जी व नत्थूसर बास बगेची के पास रहने वाले पंकज कुम्हार ने मिलकर साजिश रची और हत्या काे अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनाें काे गिरफ्तार कर लिया है।
अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि परमेश्वरी ने कुछ दिन पहले खुद काे जाट बताते हुए भीनासर निवासी लालचंद उपाध्याय से शादी की थी। बाद में लालचंद काे इसका पता चल गया कि परमेश्वरी पहले से चूरू के सांडवा में रहने वाले प्रभुराम रेगर से शादीशुदा है।
दाेनाें में झगड़े हाेने लगे। दाेनाें लालचंद के दाेस्त पूनमचंद की बुआ के चाैपड़ा बारी स्थित मकान में किराये पर रहते थे।
वहां पूनमचंद और परमेश्वरी के संबंध बन गए। एसपी के मुताबिक, बाद में परमेश्वरी ने लालचंद और पूनमचंद से तीन लाख रुपए मांगे और पूनमचंद का चाैपड़ा बारी का मकान अपने नाम करने के लिए कहा। नहीं ताे दाेनाें के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी। इससे दाेनाें ने अपने दाेस्त पंकज के साथ मिलकर परमेश्वरी काे मारने की साजिश रची।
8 अगस्त काे तीनाें अभियुक्त परमेश्वरी काे टैक्सी में बैठाकर रानीबाजार इंडस्ट्रियल एरिया चार नंबर राेड ले गए। वहां से शराब खरीदी और पलाना राेड की तरफ रवाना हाे गए। परमेश्वरी काे जानबूझकर ज्यादा शराब पिलाई। देशनाेक थाना क्षेत्र में पलाना पेट्राेल पंप से अागे सुनसान जगह पर रात 11 से 1 बजे के बीच लालचंद और पूनमचंद ने टैक्सी स्टार्ट करने की रस्सी से परमेश्वरी का गला घाेंटकर हत्या कर दी।
वारदात के बाद शव काे जयपुर-जाेधपुर बाईपास पर गणेश विहार काॅलाेनी लाए और जर्जर दुकान के अंडरग्राउंड में डालकर सबूत मिटाने के लिए पेट्राेल छिड़ककर आग लगा दी। तीनाें वहां से टैक्सी में फरार हाे गए। वारदात के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त की और हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए अभियुक्ताें काे गिरफ्तार कर लिया।
यह केस ऑफिसर स्कीम में लिया जाएगा। जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी से करवाई जाएगी। सीओ सदर पवन कुमार मीणा की देखरेख में पुलिस टीम के सदस्य एसएचओ गाेविन्दसिंह चारण, एसआई मांगूसिंह, एएसआई ओमप्रकाश सिगड़, कांस्टेबल बुद्धराम, सवाईसिंह, राकेश, सूर्यप्रकाश अमित, अनिल व साइबर सेल के दिलीपसिंह काे नकद पुरस्कार और सम्मान पत्र दिया जाएगा।
शव काे ठिकाने लगाने के लिए रेकी की
अभियुक्ताें ने परमेश्वरी काे मारने की याेजना बना ली और शव काे ठिकाने लगाने के लिए सुरक्षित जगह की तलाश की। लालचंद और पूनमचंद दाेनाें आठ अगस्त काे बाइक पर रायसर और जयपुर-जाेधपुर बाइपास पर रैकी की। शव काे ठिकाने लगाने के लिए कई जगह देखी और अंत में गणेश विहार काॅलाेनी की जर्जर दुकान में बने अंडरग्राउंड काे चुना। वारदात काे अंजाम देने के बाद शव काे वहां लाए और अंडरग्राउंड की सीढ़ियाें पर डालकर आग लगा दी।
अभियुक्ताें ने परमेश्वरी काे मारने की याेजना बना ली और शव काे ठिकाने लगाने के लिए सुरक्षित जगह की तलाश की। लालचंद और पूनमचंद दाेनाें आठ अगस्त काे बाइक पर रायसर और जयपुर-जाेधपुर बाइपास पर रैकी की। शव काे ठिकाने लगाने के लिए कई जगह देखी और अंत में गणेश विहार काॅलाेनी की जर्जर दुकान में बने अंडरग्राउंड काे चुना। वारदात काे अंजाम देने के बाद शव काे वहां लाए और अंडरग्राउंड की सीढ़ियाें पर डालकर आग लगा दी।

Post a Comment