भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत जीनगर और उसके साथ एक दलाल को दो लाख रुपए की रिश्वत के मामले में देर रात गिरफ्तार किया है।

 रिश्वत के इस केस के तार जोधपुर से जुड़े हैं। जीनगर ने तीन माह पहले जोधपुर की एक पॉश कॉलोनी में करीब ढाई करोड़ रुपए में एक मकान खरीदा था। उसके बाद से वह एसीबी के रडार पर था और कल देर रात आखिरकार एसीबी ने उसे दबोच लिया। हालांकि पकड़े जाने से बचने के लिए उसने अपने गार्ड के जरिए फायरिंग भी कराई और एक बार भाग निकला, लेकिन एसीबी की टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
तीन माह पहले लॉकडाउन की अवधि में अमृत जीनगर ने जोधपुर के पाल रोड स्थित केशव नगर में ढाई करोड़ रुपए में एक मकान खरीदा था।

 इस मकान की खरीद फरोख्त के कारण एसीबी की नजर उस पर पड़ी। शक होने के बाद एसीबी ने उसकी घेराबंदी करना शुरू कर दिया। आखिरकार कल देर रात रायसिंह नगर में वह एक दलाल के माध्यम से दो लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया।
जीनगर के पकड़े जाने के बाद आज एसीबी की टीम ने केशव नगर स्थित मकान पर छापा मारा, लेकिन इस पर ताला लगा मिला। इसके बाद एसीबी की टीम ने मकान को सील कर दिया। अब इसे जीनगर या उनके परिजनों की उपस्थिति में खोला जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post