अंधविश्वास के चक्कर में रविवार के चिकसाना क्षेत्र के बराखुर गांव के 8 वर्षीय बच्चे की जान चली गई। परिजन भी इस कदर अंधविश्वास में फंसे कि अस्पताल लाकर इलाज कराने के बजाय पूरा दिन झाड़फूंक में ही निकाल दिया।

 स्थिति उस समय और भी विकट हो गई जब जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर रूपवास के खानुआ में बैठा तांत्रिक मंत्र फूंकता रहा और यहां आरबीएम अस्पताल परिसर में मृत पड़े बच्चे के कान पर मोबाइल रखकर परिजन उसे मंत्र सुनाते रहे। लेकिन, बच्चा जीवित नहीं हुआ।
फिर भी तांत्रिक की गारंटी पर वे अस्पताल से बच्चे को लेकर तांत्रिक के पास खानुआ ले गए।
 वहां भी करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद भी बच्चे के प्राण नहीं लौटे। आखिर में उन्हें बच्चे का अंतिम संस्कार ही करना पड़ा। हुआ यह कि अलवर जिले में कठूमर के गांव सेखपुरा निवासी विश्राम सिंह की पत्नी लक्ष्मी का पीहर चिकसाना के बाराखुर में है।
उसका 8 वर्षीय पुत्र आयुष दो साल से नानी-नाना के पास रहकर पढ़ाई कर रहा था। रविवार सुबह आयुष नानी के साथ खेत पर गया वहां उसे सांप ने काट लिया। उसकी चीख पुकार सुनकर नानी घबरा गई और तत्काल उसे बराखुर ले आई। परिजन गांव में ही सांप काटे की दवा देने वाले वाले एक व्यक्ति के पास ले गए।

मंत्र से काम नहीं चला तो तांत्रिक बोला- बच्चे को मेरे पास लेकर आओ, और परिजन ले भी गए
तांत्रिक ने परिजनों से कहा कि मैं यहीं से मंत्र पढ़ता हूं। आप मोबाइल का स्पीकर बच्चे के कान पर रखिए। उसके कान में मंत्रोच्चारण जाएगा तो वह जीवित हो उठेगा। इस दृश्य को देखने के लिए अस्पताल परिसर में काफी भीड़ एकत्रित हो गई। परिजनों ने तांत्रिक कहे अनुसार वैसा ही किया।
मृत बच्चे के कान पर मोबाइल का स्पीकर रखा और उसे मंत्र सुनवाया गया। करीब 30 किलोमीटर दूर से तांत्रिक मंत्र पढ़ता रहा। लेकिन, फिर भी बच्चे के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। इस पर तांत्रिक ने कहाकि आप बच्चे को तत्काल मेरे पास लेकर आओ। .
बच्चे की जान अवश्य बच जाएगी। इस पर परिजन अस्पताल से छुट्टी करवा कर मृत बच्चे को लेकर तांत्रिक के पास खानुआ पहुंचे। वहां भी तांत्रिक ने काफी देर तक तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक की। लेकिन, बच्चे के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post