मोबाइल की कॉलर ट्यून में जनहित को चेतावनी तो जरूर सुनी होगी- ‘अनलॉक की प्रक्रिया देश में अब शुरू हो गई है, जब तक बहुत जरूरी न हाे, घरों से बाहर ना निकलें...’
लेकिन हम नहीं मानेंगे, संडे को बिना काम के हैंगआउट के लिए बाहर भी निकलेंगे और सुरक्षा का ध्यान भी नहीं रखेंगे। कोरोना का संक्रमणकाल चरम पर है। जयपुर की बात करें तो पिछले 11 दिन में मरीजों के 10 शतक लग चुके हैं।
हम अब भी नहीं सुधरे तो हालात कभी नहीं सुधरेंगे। प्रदेश के 6 शहर संक्रमण के चलते ही लॉकडाउन हो चुके हैं। लोग फिर भी बेखौफ हैं। संडे लॉकडाउन जरूरी है, वरना भीड़ की यह तस्वीर नहीं बदलने वाली। फोटो जलमहल की।
1.84 लाख लाेग बिना मास्क लगाए घूमते मिले, पुलिस ने वसूले 6 कराेड़ 80 लाख रुपए
जहां काेराेना फैल रहा वे शहर लाॅकडाउन हो रहे
प्रदेश में जहां काेराेना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वहां स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन लगाया है। अलवर 15 अगस्त तक लाॅकडाउन रहेगा।
इसी तरह से जाेधपुर व भरतपुर में शनिवार व रविवार का दाे दिन का लाॅकडाउन लगाया गया। बाड़मेर में 12 अगस्त तक, झालावाड़ में हर शनिवार और रविवार काे, काेटा में हर रविवार काे सिराेही में आबू राेड में शनिवार और लाॅकडाउन रहेगा।
जयपुर कमिश्नरेट में दाे गज की दूरी नहीं रखने वाले 870 लाेगाें के खिलाफ कार्रवाई की गई।
- 2665 लोगों को मास्क नहीं लगाने पर पकड़ा है।
- 4663 लोगों को दो गज की दूरी मेंटेन नहीं करने पर।
- 8 सार्वजनिक स्थानाें पर थूंकने पर।
- 96 बिना मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकाें काे सामान बेचने वाले को।
- 7420 लेागाें के खिलाफ कारवाई की है एक दिन में पुलिस ने।

Post a Comment