गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय एवं निवास में 10 कार्मिकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एहतियात के लिए सभी मुलाकातें रद्द कर दी हैं। 
राज्य के अलग-अलग स्थानों से आने वाले लोगों को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय एवं निवास में सुरक्षाकर्मियों सहित विभिन्न कार्मिकों से सम्पर्क करना होता है। ऐसे में इन लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने आगंतुकों से सभी मुलाकातें रद्द कर दी हैं।
मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न भागों से आने वाले नागरिक जो उनसे मुलाकात के इच्छुक हैं उनसे अनुरोध किया है कि फिलहाल कोरोना संक्रमण एहतियात के कारण लोगों से मुलाकात संभव नहीं हो सकेगी। अतः इस उद्देश्य से यात्रा नहीं करें। सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कोरोना के प्रति जनता को सतर्क करने में सहयोग करें।
कैबिनेट की बैठक रद्द
गौरतलब है कि आज कैबिनेट मंत्रियों की बैठक भी प्रस्तावित थी। जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी थी। कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे भी रद्द कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post