आवां कस्बे में रविवार को दिल झकझोर देने वाला हादसा हुआ। अखनेश्वर तालाब में नहाने गए दो भाई समेत तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मौके पर ग्रामीण, पुलिस और परिजन तालाब पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों को निकालकर दूनी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने पीएम के बाद बच्चों के शव परिजन को सौंप दिए। इस दौरान दूनी थाना प्रभारी समेत चौकी स्टाफ मौजूदा था। उधर, हादसे के बाद दोनों परिवारों के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। गांव में भी दिनभर गमगीन माहौल बना रहा। हर कोई व्यक्ति सूचना मिलने के बाद अखनेश्वर तालाब की ओर दौड़ पड़ा।
तीनों कक्षा आठवीं और नौवीं में पढ़ते थे
आवां पुलिस चौकी के कांस्टेबल मुकेश चौधरी ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले 14 वर्षीय कक्षा 9 में पढ़ने वाला अजय और उसका भाई कक्षा 8 में पढ़ने वाला 12 साल का सूरज आवां निवासी प्रहलाद खटीक के पुत्र हैं। दूसरा बच्चा कक्षा 9 में पढ़ने वाला 14 वर्षीय ललित पुत्र कृष्ण गोपाल खटीक है।

घटना का पता लगते ही सरपंच दिव्यांश महेन्द्र भारद्वाज ने मुख्यमंत्री कार्यालय, कलेक्टर टोंक गौरव अग्रवाल और तहसीलदार दूनी विनीता स्वामी से बात की। सरपंच ने बताया कि तीनों के परिजनों को शीघ्र ही सीएम रिलीफ फंड से आर्थिक सहायता दिलवाई जाएगी।
महिलाओं ने सुनी बच्चों की चीख-पुकार
बच्चे नहाते समय गहरे पानी में चले गए। उन्हें तैरना नहीं आता था, इसलिए वे डूबने लगे। हाथ-पैर मारने पर वे पानी में और नीचे जाने लगे। इस पर वे घबराकर चिल्लाने लगे। वहां से निकल रही महिलाओं ने बच्चों को पानी में हाथ-पैर मारते देखा तो वे दौड़कर गांव गईं और कुछ युवकों को साथ लेकर आईं। युवकों ने पानी में बच्चों को तलाशा लेकिन वे उन्हें नहीं मिले। तब तक और ग्रामीण वहां पहुंच गए। उन्होंने गहरे पानी से बच्चों को निकाला, तक तक उनकी मौत हो चुकी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post