प्रदेश में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं निरस्त करने के बाद अब तकनीकी शिक्षा विभाग ने तकनीकी शिक्षा की भी परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं। इस संबंंध में सोमवार को आदेश जारी हुए। इनमें कहा गया है कि तकनीकी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में इस वर्ष की परीक्षाएं नहीं हाेंगी। विद्यार्थियों को बिना परीक्षा ही प्रमोट किया जाएगा।
इससे पहले रविवार को उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में केवल 14 विश्वविद्यालयों के नाम थे। इसके बाद असमंजस की स्थिति बन गई थी कि तकनीकी विश्वविद्यालयों और बीएड-एमएड की परीक्षाएं होंगी या नहीं। हालांकि, बीएड-एमएड की परीक्षाओं को लेकर अब भी असमंजस बरकरार है।

Read More




Previous Post Next Post