यूनिवर्सिटी, काॅलेजाें में बिना परीक्षा के छात्राें काे प्रमाेट करने की घाेषणा के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं का टाइम टेबल निरस्त कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने पिछले हफ्ते ही 15 जुलाई से यूजी पार्ट थर्ड और पीजी फाइनल की परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया था।
यूजी फाइनल में 1.25 लाख और पीजी में 50 हजार छात्र हैं। राज्य सरकार के निर्देश मिलने के बाद टाइम टेबल निरस्त करने के आदेश निकाले गए हैं, लेकिन परीक्षाओं काे लेकर छात्राें के बीच असमंजस बरकरार है। यूनिवर्सिटी ने आदेश में कहा है कि राज्य सरकार के निर्देश मिलने के बाद ही आगामी सूचना दी जाएगी।

गाैरतलब है कि राज्य सरकार ने सभी कक्षाओं की परीक्षाएं नहीं कराते हुए अगली कक्षा में प्रमाेट करने के निर्देश दिए थे, जबकि यूजीसी की गाइडलाइन में फाइनल इयर के छात्राें की परीक्षाएं कराने के लिए कहा गया है।
Previous Post Next Post