बूंदी जिले के केशवरायपाटन में शनिवार सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव बूंदी मार्ग पर सवासा गांव के पास नाले में मिला। सिर पर गंभीर वार कर हत्या की गई है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव की शिनाख्त समीप के गांव चितावा के युवक दीपक नायक (30) पुत्र भेरूलाल के रूप में की।
युवक के सिर पर गंभीर वार किए गए थे जिससे उसकी मौत होना बताया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। दीपक मजदूरी, खेती का कार्य करता था। केशवरायपाटन पुलिस जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया है। मेडिकल बोर्ड से पीएम करवाया जाएगा। पुलिस ने कहा कि हत्या के सभी पहलुओं पर पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
