राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं (सेकंडरी) परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी हो गया। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर ने शिक्षा संकुल में परिणाम जारी किया।
 कुल परिणाम 80.63 रहा। 11 लाख 52201 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, 9 लाख 29045 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसमें छात्राओं ने बाजी मारी है।
78.99 फीसदी रहा छात्रों का प्रतिशत तो 81.41 फीसदी रहा छात्राओं का परिणाम। परीक्षा समाप्ति के 28 वें दिन बोर्ड ने परिणाम घोषित किया है।
ये पहला मौका होगा जब वर्ष 2020 की किसी परीक्षा का परिणाम अजमेर से बाहर जयपुर में जारी किया गया। बोर्ड के अध्यक्ष डा. डी.पी. जारोली ने बताया कि इस परीक्षा के लिये ग्यारह लाख छियासी हजार परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये हैं।
28 दिन में आया परिणाम
बोर्ड द्वारा कोरोना काल में दसवीं क्लास की शेष परीक्षाएं 29 और 30 जून को पूरी हुई थीं। ऐसे में 28 दिन बाद ही बोर्ड ने इस परिणाम की घोषणा की है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बोर्ड परीक्षाओं का यह दूसरा परिणाम जारी किया है। उन्होंने पहला परिणाम बारहवीं विज्ञान वर्ग का अजमेर बोर्ड कार्यालय में जारी किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post