डिडवाड़ा में अपने पांच बच्चों की हत्या करने के आरोपी जुम्मादीन के बार-बार बदले बयानों को देखते हुए पुलिस अब पूछताछ में मनोवैज्ञानिक की मदद लेगी।
वैसे पुलिस साली के प्यार में हत्या वाले एंगल पर ज्यादा फोकस कर रही है, लेकिन उसके बयानों को पूरी तरह तस्दीक कर लेना चाहती है। इसके साथ दफनाए बच्चों को कब्र से निकाल कर उनकी अस्थियों का डीएनए और फॉरेंसिक जांच कराने की तैयारी है। इससे नए तथ्यों को जांचेगी।
पुलिस का कहना है कि केस को मजबूत करने के लिए कोई पक्ष नहीं छोड़ना चाहती है। मंगलवार को तीन दिन की रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उसकी दो दिन की और रिमांड ली है। इस दौरान वह जुम्मादीन को फिर से पहले हत्या करके दफनाए गए बच्चों की कब्र पर ले जाएगी और बच्चों के शवों को निकलवाएगी।
15 जुलाई को दो बेटियों की हत्या के बाद पकड़े गए जुम्मादीन इसके पहले अपने तीन बच्चों की हत्या कर चुका था। परिजनों को कहानी गढ़कर देवीय प्रकोप से मौत का विश्वास दिला दिया था। पकड़े जाने के बाद पहले तांत्रिक, फिर जूनून छा जाने के कारण हत्या करने की बात कही। फिर पुलिस पूछताछ में अब स्वीकार किया है कि साली से प्यार और उससे शादी करने के लिए उसने चार बच्चों की हत्या की है, जबकि सबसे पहले नौ माह की बेटी को मात्र इसलिए मार डाला, क्योंकि उसको लगातार दो बेटियां हुईं थीं। यह जुम्मादीन का एकतरफा प्यार ही सामने आ रहा है। पत्नी रीना से पूछताछ में लगभग साफ हो गया है कि बच्चों की हत्या में उसका रोल नहीं है। उसे इसके बारे में पहले पता भी नहीं था।
आरोपी कहानियाें में माहिर, 4 दिन से बार-बार बदल रहा बयान
इसलिए पुलिस लेगी साइकॉलोजिस्ट की मदद
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साइकोलॉजिस्ट की मदद से जुम्मादीन की अपराधिक मनोदशा और उसके बयानों की सच्चाई जाना जाएगा। इसके साथ ही उसके बारे में अन्य जानकारी भी हासिल की जाएगी। जानने का प्रयास किया जाएगा कि जुम्मादीन साइको किलर तो नहीं। क्योंकि वह कहानियां गढ़ने में माहिर है। पुलिस का कहना है कि ससुराल वालों और साली से पूछताछ में उसका हाथ सामने नहीं आया।
4 दिन के अंतराल में हत्या की दर्ज हो गईं 4 एफआईआर
2 बच्चियों की हत्या में 5 दिन पहले तक जुम्मादीन खुद शिकायतकर्ता था, लेकिन जब उसने पंचायत के सामने बच्चियों की हत्या की स्वीकार की तो पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या व शव को खुर्द बुर्द करने का केस दर्ज कर लिया। पुलिस रिमांड में उसने 3 और बच्चों की हत्या की बात कबूली। पुलिस ने पत्नी रीना के बयान पर अलग-अलग 3 एफआईआर और दर्ज की। पुलिस फिलहाल जांच में लगी हुई है।
पूछताछ के लिए साइकोलॉजिस्ट की ली जाएगी मदद: शैणवी
जुम्मादीन ने अब तक की पूछताछ में बताया है कि साली के एकतरफा प्यार में आकर ही उसने बच्चों की हत्या की है। उसे कोर्ट से दो दिन के पुलिस रिमांड पर और लिया गया है। इस दौरान पुलिस पूछताछ में साइकोलॉजिस्ट की मदद लेगी। -अश्विन शैणवी, डीआईजी जींद।
इसलिए पुलिस लेगी साइकॉलोजिस्ट की मदद
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साइकोलॉजिस्ट की मदद से जुम्मादीन की अपराधिक मनोदशा और उसके बयानों की सच्चाई जाना जाएगा। इसके साथ ही उसके बारे में अन्य जानकारी भी हासिल की जाएगी। जानने का प्रयास किया जाएगा कि जुम्मादीन साइको किलर तो नहीं। क्योंकि वह कहानियां गढ़ने में माहिर है। पुलिस का कहना है कि ससुराल वालों और साली से पूछताछ में उसका हाथ सामने नहीं आया।
2 बच्चियों की हत्या में 5 दिन पहले तक जुम्मादीन खुद शिकायतकर्ता था, लेकिन जब उसने पंचायत के सामने बच्चियों की हत्या की स्वीकार की तो पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या व शव को खुर्द बुर्द करने का केस दर्ज कर लिया। पुलिस रिमांड में उसने 3 और बच्चों की हत्या की बात कबूली। पुलिस ने पत्नी रीना के बयान पर अलग-अलग 3 एफआईआर और दर्ज की। पुलिस फिलहाल जांच में लगी हुई है।
जुम्मादीन ने अब तक की पूछताछ में बताया है कि साली के एकतरफा प्यार में आकर ही उसने बच्चों की हत्या की है। उसे कोर्ट से दो दिन के पुलिस रिमांड पर और लिया गया है। इस दौरान पुलिस पूछताछ में साइकोलॉजिस्ट की मदद लेगी। -अश्विन शैणवी, डीआईजी जींद।
Post a Comment