जयपुर जिले के अमरसर कस्बे में रविवार को मोबाइल की बैट्री फट जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि उसका चार साल का बच्चा बाल-बाल बच गया। आदमी की चमड़ी जल गई। गनीमत रही कि ज्यादा चोट नहीं आई। हादसा मोबाइल की बैट्री खोलते समय हुआ।

जानकारी के अनुसार, कस्बे के कुम्हारों के मोहल्ले में चार वर्षीय बच्चा हैप्पी मीणा मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इस दौरान मोबाइल बंद हो गया। बच्चे के कहने पर उसके पिता धर्मवीर मीणा ने मोबाइल चैक किया तो पाया कि उसकी बैट्री फूली हुई थी। धर्मवीर ने मोबाइल का कवर खोलना चाहा, तभी उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट के साथ मोबाइल छिटक कर दूर जा गिरा, लेकिन धर्मवीर के पेट की चमड़ी जल गई। पास में ही बैठका हैप्पी बाल-बाल बच गया।


ये भी पढ़ें:-





Previous Post Next Post