कोरोना महामारी के दौर में लापरवाही बरतते हुए शादी समारोह आयोजित करना बोरावड़ कस्बे के शास्त्रीनगर कॉलोनी के एक परिवार को काफी भारी पड़ गया है। 
परिवार में दो ही दिन के अंतराल में दो सगे भाइयों की कोरोना से मौत हो गई है।     परिवार सहित कॉलोनी के 23 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
 इस परिवार में 22 दिन पहले 30 जून को एक लड़का व एक लड़की की शादी का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें दूल्हा, दुल्हन सहित दूल्हे के पिता, चाचा व परिवार के सदस्य, रिश्तेदार व मोहल्ले के लोग भी कोरोना पॉजिटिव हो गए।
चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुनील बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार को दूल्हे के चाचा 38 वर्षीय का जयपुर में कोरोना का उपचार करवाते हुए निधन हो गया जबकि बुधवार को दुल्हे के 43 वर्षीय पिता का बीकानेर में कोरोना उपचार के दौरान देहांत हो गया।
 शादी के 9 दिन बाद 9 जुलाई को दुल्हे के पिता की तबीयत काफी बिगड़ गई। इधर, बुधवार को नागौर शहर में 6 सहित कुल 23 मरीज कोरोना मरीज आए। इसके साथ ही कुल आंकड़ा 1184 पहुंच चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post