पंजाब में जहरीली शराब पीने से 2 दिन में 30 और आंध्र प्रदेश में सैनिटाइजर पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है। आंध्र की घटना के बाद पुलिस शहर के सैनिटाइजर स्टॉक की जांच में जुट गई है।
उधर, पंजाब सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस ने एसआईटी बनाई है। एक पुलिस अफसर को सस्पेंड भी किया गया है।
पंजाब में मृतकों के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए
जहरीली शराब पीने से अमृतसर के गांव मुच्छल में गुरुवार को 5 लोगों की मौत हो गई थी, शुक्रवार को फिर 25 की जान गई। तरनतारन में 15 और बटाला में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मुच्छल में 4 और की जानें गईं। शुक्रवार को पंजाब सरकार ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
जहरीली शराब पीने से अमृतसर के गांव मुच्छल में गुरुवार को 5 लोगों की मौत हो गई थी, शुक्रवार को फिर 25 की जान गई। तरनतारन में 15 और बटाला में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मुच्छल में 4 और की जानें गईं। शुक्रवार को पंजाब सरकार ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
मृतकों के परिजन का आरोप है कि मौतें जहरीली शराब पीने से ही हुई हैं, पर पुलिस ने शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की। जगीर कौर ने बताया कि उनका बेटा गुरुवार शाह को घर आया तो उसने शराब पी रखी थी। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, अस्पताल ले जाने पर रात करीब 9 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Post a Comment