जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर से आज दिल को दिहलाने वाली तस्वीरें सामने आईं। दरअसल, यहां सुबह आतंकियों ने सीआरपीएफ की पार्टी पर हमला कर दिया। इस दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति और उसके साथ एक तीन साल का बच्चा भी चपेट में आ गया।


हमले में व्यक्ति की मौत हो गई। जो तस्वीरें सामने आईं उनमें बच्चा फायरिंग के बीच उस व्यक्ति की बॉडी पर बैठा दिखा। वहीं, बिना खौफ के आसपास टहलता नजर आया। जवानों ने उसे बचा लिया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बच्चे का उस व्यक्ति से क्या रिश्ता है। हालांकि, सोशल मीडिया पर उसे पिता बताया जा रहा है।

पिछले हफ्ते आतंकी हमले में 5 साल के बच्चे की जान चली गई

सिक्योरिटी फोर्स पर हमले की 6 दिन में यह दूसरी घटना है। इससे पहले शुक्रवार को अनंतनाग के बिजबेहड़ा में सीआरपीएफ की पार्टी पर अटैक हुआ था। उसमें एक जवान शहीद हो गया और 5 साल के बच्चे की मौत हो गई थी।

इस साल 128 आतंकी मारे गए

यह जानकारी जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों में 70 हिजबुल मुजाहिदीन के, 20-20 लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के थे। बाकी दूसरे आतंकी संगठनों के थे। डीजीपी के मुताबिक पाकिस्तान में आतंकियों के लॉन्च पैड सक्रिय हैं। वहां से भारत में आतंकी भेजने की लगातार कोशिश की जा रही है।

Previous Post Next Post