टिड्डी दल के कारण शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट पर एक विमान की लैंडिंग अटक गई। विमान आसमान में 15 मिनट तक चक्कर काटता रहा। इससे विमान एयरपोर्ट स्टाफ सकते में आ गया। टिड्डी दल के हटने के बाद विमान उतर पाया।
जयपुर में इन दिनों कहर बरपा रहा टिड्डी दल शनिवार को एयरपोर्ट पहुंच गया। सैकड़ों की संख्या में टिडि्डयों ने एयरपोर्ट के रनवे पर अपना अड्डा बना लिया। इसी दौरान एक विमान की लैंडिंग अटक गई।
दरअसल, इंडिगो की फ्लाइट 6ई- 212 दिल्ली से जयपुर आ रही थी। जब फ्लाइट लैंड होने वाली थी, उससे पहले वहां पर बड़ी संख्या में टिड्डी दल आ गया। इसके चलते एटीसी ने फ्लाइट की लैंडिंग होल्ड कर दी।
टिड्डी दल को रनवे से हटाने के बाद विमान लैंड कर पाया
जिसके चलते फ्लाइट को रनवे टच डाउन करने से पहले दोबारा टेक ऑफ करना पड़ा। इससे हरकत में आया सतर्कता दल मौके पर पहुंचा और रनवे से टिड्डी दल को हटाया। इस पूरे घटनाक्रम के चलते फ्लाइट 15 मिनट तक हवा में चक्कर काटती रही। बाद में सुरक्षित तरीके से फ्लाइट को लैंड करवाया गया।
