IPL मे विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में लीग और प्लेऑफ मिलाकर कुल 60 मुकाबले होने हैं। इनमें से आधे यानी 30 मैच हो चुके हैं। अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा कायम है। सनराइजर्स हैदराबाद के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 349 रन बनाकर टॉप स्कोरर और दिल्ली कैपिटल्स के दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा 17 विकेट के साथ हाइएस्ट विकेटटेकर बने हुए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में लीग और प्लेऑफ मिलाकर कुल 60 मुकाबले होने हैं। इनमें से आधे यानी 30 मैच हो चुके हैं। अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा कायम है। सनराइजर्स हैदराबाद के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 349 रन बनाकर टॉप स्कोरर और दिल्ली कैपिटल्स के दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा 17 विकेट के साथ हाइएस्ट विकेटटेकर बने हुए हैं।
गेल ने 322 में से 250 रन बाउंड्री से बनाए
किंग्स इलेवन पंजाब के गेल 7 मैच में 23 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर हैं। वे 53.66 की औसत से 322 रन बना चुके हैं। ओवरऑल आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। उन्होंने आईपीएल में अब तक 119 मैच में 41.90 की औसत से 4316 रन बनाए हैं। इसमें उनके 315 छक्के और 352 चौके शामिल हैं।
पोलार्ड ने चौके के मुकाबले दोगुने छक्के लगाए
मुंबई इंडियंस के पोलार्ड 7 मैच में 37.00 की औसत से 185 रन बना चुके हैं। इसमें उनके 17 छक्के और 7 चौके शामिल हैं। पोलार्ड ने आईपीएल में कुल 139 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 28.61 की औसत से 2661 रन बनाए हैं। इसमें उनके 171 छक्के और 174 चौके शामिल हैं। ओवरऑल आईपीएल में छक्के लगाने के मामले में वे 8वें नंबर पर हैं।
ब्रावो 1400+ रन और 140+ विकेट लेने वाले इकलौते क्रिकेटर
रसेल, गेल और पोलार्ड के अलावा विंडीज के ड्वेन ब्रावो, जोफ्रा आर्चर, सुनील नरेन भी कई मैचों में छक्के लगा चुके हैं। कीमो पॉल के खाते में भी एक छक्का है। नरेन ने 6 मैच में 89 रन बनाए। इसमें 6 छक्के और 9 चौके शामिल हैं। ब्रावो और आर्चर भी इस आईपीएल में 2-2 छक्के लगा चुके हैं। ब्रावो आईपीएल में 140 से ज्यादा विकेट और 1400 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। आर्चर ने आईपीएल में अब तक कुल 17 मैच खेले हैं। इसमें वे 22 विकेट भी ले चुके हैं।
Post a Comment