IPL टूर्नामेंट मैचों 11.60 लाख की GST चोरी 
                                   पकड़ी गई


  • 1 जांच में सामने आया कि टिकटों का वितरण मुख्य रूप         से    ऑनलाइन पोर्टल बुक माई शो से किया गया
  • 2.कंपनी ने जीएसटी एक्ट के तहत मुंबई में रजिस्ट्रेशन            करवाया, जबकि मैच जयपुर में हो रहे थे

Note :- 
            मैसर्स रॉयल मल्टी स्पोटर्स प्रा.लि. द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच में सामने आया कि 11.62 करोड़ रु. की राशि के इन कॉम्पलीमेंट्री टिकटों पर 28% की कर दर से जीएसटी चोरी हुई है। कंपनी ने जीएसटी एक्ट के तहत मुंबई में रजिस्ट्रेशन करवाया जबकि ये सारे मैच जयपुर में आयोजित किए जा रहे थे। जीएसटी नियमों के अनुसार राजस्थान में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होने के बावजूद कंपनी ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है

Post a Comment

Previous Post Next Post