Dealshare app

कोरोना काल में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ गया है। भीड़भाड सेे बचने और घर बैठे सामान खरीदने के लिए लोग रोजमर्रा की जरूरत की चीजें भी ऑनलाइन खरीद रहे हैं। इसी वजह से लॉकडाउन के दौरान ग्रोसरी या किराना के सामान की शॉपिंग लोगों ने ऑनलाइन की। ऐसे में डीलशेयर एप ने लोगों को कोरोना से बचने और कम कीमत में राषन का उपलब्ध कराने में काफी मदद की। डीलशेयर कस्टमर की हर उम्मीदों पर खरा उतरा है।

dealshare warehouse in jaipur/Dealshare head office

H 173-A, Malviya Nagar Industrial Area, Malviya Nagar, Jaipur, Rajasthan 302017

फ्री और जल्दी डिलीवरी dealshare delivery



कोरोना काल में डीलशेयर ने कस्टमर्स की किचन की हर जरूरत को पूरा किया। डीलशेयर के 20 लाख से भी ज्यादा हैप्पी कस्टमर्स हैं। बता दें कि डीलशेयर एक ऑनलाइन किराना शॉपिंग ऐप है। यह कस्टमर्स को फ्री और जल्दी डिलीवरी करता है। इतना ही नहीं डीलशेयर क्षेत्रीय निर्माताओं और ब्रांडों के साथ काम करता है। यह ग्राहकों को थोक मूल्यों की तुलना में सस्ते में सामान उनलब्ध कराता है।

बेहतर डील्स और फैक्ट्री दामों पर सामान Dealshare Wholesale

डीलशेयर अपने ग्राहकों को ग्रोसरी व अन्य सामान फैक्ट्री दामों पर उपलब्ध कराता है। साथ ही इस एप पर ग्राहकों को हर घंटे बेहतर डील्स मिलती है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां ग्राहकों को रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली हर वस्तु आसानी से मिल जाती है। यहां ग्राहकों को अच्छी गुणवत्ता के प्रोडक्टस की गारंटी मिलती है। साथ ही यहां आप सुपरमार्केट की अपेक्षा कम दामों पर प्रोडक्टस खरीद सकते हैं।


deal_share_3.png


Dealshare Valuation


डीलशेयर तेजी से आगे बढ़ने वाला प्लेटफॉर्म बन गया है। डीलशेयर भारत के 5 राज्यों और 25 शहरों में 20 लाख से ज्यादा कस्टमर्स को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। डीलशेयर अपने ग्राहकों का हमेषा ध्यान रखता है। यह यूजर्स को सस्ती डील्स के साथ बेहतरीन डिस्काउंटस भी ऑफर करता है। इतना ही नहीं इसमें कस्टमर्स कार, स्कूटर्स, टीवी सहित 1 करोड़ तक के इनाम भी जीत सकते हैं।

एप इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें।


Dealshare Funding

भारत के सबसे तेज़ी से विकसित होते सोशल ई-कॉमर्स स्टार्ट-अप डीलशेयर जिसे देश में कम्युनिटी ग्रुप बाइंग मॉडल (सीजीबी) के लिए जाना जाता है, ने फंडिंग के नए राउण्ड में 144 मिलियन डॉलर की धनराशि जुटाई है। इस राउण्ड का नेतृत्व टाइगर ग्लोबल के द्वारा और सह-नेतृत्व वेस्ट ब्रिज कैपिटल, एल्फा वेव इन्क्युबेशन (एडीक्यू द्वारा समर्थित एवं फाल्कन ऐज कैपिटल द्वारा प्रबन्धित वेंचर फंड) एवं ज़ैड3 पार्टनर्स के द्वारा डीएसटी ग्लोबल, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया और ऑल्टेरिया कैपिटल की साझेदारी में किया गया है। यह लेनदेन सात महीनों में कंपनी की तीसरी फंडिंग हैं, जिसमें मूल्य नौ गुना बढ़ गया है। मौजूदा राउण्ड के साथ डीलशेयर द्वारा कुल जुटाई गई कुल धनराशि 183 मिलियन डॉलर के आंकड़े पर पहुंच गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post