राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर बेकाबू हो रही है। रविवार को 24 घंटे में सबसे ज्यादा 18 हजार 298 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए। वहीं 11, 262 लोग रिकवर भी हुए। इसके अलावा 159 लोगों की मौत हो गई। इसके हिसाब से प्रदेश में हर एक घंटे में 6 से ज्यादा मरीज दम तोड़ रहे है। राजस्थान में अब तक 4558 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा माैतें राजधानी जयपुर और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर में हो रही है।

वहीं, राहत की बात है कि प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर करीब 69 प्रतिशत के पास पहुंच गई है। यहां पिछले आठ दिनों में 72 हजार 730 लोग रिकवर हुए है। इनमें चार दिनों से रोजाना 10 हजार से ज्यादा लोग रिकवर हो रहे है। राजस्थान में अब तक 6.33 लाख लोग संक्रमित हो चुके है।

जयपुर में आज रिकॉर्ड चार हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, सबसे ज्यादा 4456 पॉजिटिव
राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा हालत खराब है। यहां कोरोना महामारी के दौर में पिछले 14 माह में पहली बार चार हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस सामने आए। रविवार को 24 घंटे में 4456 पॉजिटिव केस मिले। 1490 लोग रिकवर हुए। इसके अलावा 34 लोगों ने दम तोड़ा। जयपुर में 851 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां सबसे ज्यादा 42 हजार 756 एक्टिव केस है। कुल 1 लाख 18 हजार 780 लोग संक्रमित हो चुके है। जयपुर के 50 से ज्यादा इलाकों में रोजाना पॉजिटिव केस मिल रहे है।

कोरोना से अप्रैल के 27 दिनों में 139 लोगों की मौत हुई थी। वहीं पिछले 5 दिनों में 192 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। श्मशानों में शवों के दाह संस्कार के लिए वेटिंग चल रही है। लोग अपनों के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में परिजन अपने मोबाइल फोन से वीडियो कॉल के जरिए चिता पर अपनों के अंतिम दर्शन कर रहे हैं।

क्रमांकजिला24 घंटे में नए केसमौतेंठीक हुए
1अजमेर4355623
2अलवर8238756
3बांसवाड़ा2560267
4बारां3210112
5बाड़मेर302580
6भरतपुर106177
7भीलवाड़ा50332180
8बीकानेर5048840
9बूंदी121067
10चित्तौड़गढ़655255
11चुरु3052145
12दौसा3021230
13धौलपुर2121196
14डूंगरपुर2121376
15गंगानगर5320121
16हनुमानगढ़445095
17जयपुर4456341490
18जैसलमेर201029
19जालौर2330123
20झालावाड़413650
21झुंझुनूं443531
22जोधपुर221231334
23करौली178299
24कोटा60161351
25नागौर1570104
26पाली7129242
27प्रतापगढ़198043
28राजसमंद1922273
29सवाईमाधोपुर155041
39सीकर55512295
31सिरोही2141368
32टोंक1321165
33उदयपुर1212121104

Post a Comment

Previous Post Next Post