rajasthan mukhyamantri awas yojana 2021 form/rajasthan mukhyamantri awas yojana 2021 list/मुख्यमंत्री आवास योजना राजस्थान 2021/मुख्यमंत्री आवास योजना राजस्थान लिस्ट 2022/राजस्थान मुख्यमंत्री आवास योजना 2021 ajmer



राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना का आरंभ किया है ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपना घर बना सके और अपना घर बनाने का सपना पूरा कर सके मुख्यमंत्री जन आवास योजना राजस्थान में आप किस प्रकार से आवेदन करेंगे? इसके लिए पात्रता क्या होगी ?तथा इसके लाभ क्या होंगे इसकी पूरी जानकारी  यहां दी गई है

मुख्यमंत्री आवास योजना  में फ्लैटों का आकर 2 BHK हैं जिसमे 2 रूम, 1 रसोईघर और 1 लेट/ बाथ हैं। ये सभी घर आधुनिक श्रेणी के अंतर्गत बनाये जायेंगे। मकानों का निर्माण आधुनिक सुविधायुक्त तथा सभी आवश्यक सुविधा रोड़, लाईट, सीवरेज, गार्डन सहित बनाए जा रहे हैं।

राजस्थान मुख्यमंत्री आवास योजना 2021

राजस्थान मुख्यमंत्री आवास योजना2021 के अंतर्गत किस तरह के फ्लैट बनाए जा रहे हैं तथा उनकी कीमत क्या होगी?

मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2021 के लाभ

  • 18 लाख मकान बनाने का लक्ष्य- प्रदेश में 2022 तक साढ़े 10 लाख मकानों की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
  • इनमें से 8 5 फीसदी मकान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की जरूरत के होंगे।
  • सरकार ने 18 लाख मकान बनाने का लक्ष्य तय किया है।
  • ये सस्ते दर पर मकानों के चार मॉडल बनाए जा रहे हैं।
  • ये आवास आरक्षित दर के 25 व 6 0 प्रतिशत दर पर आवंटित होंगे।
  • फ्लैटों का आवंटन 1250 रुपए प्रतिवर्ग फीट की दर से निर्धारित किया गया है।
  • इसके अलावा आवास खरीदने के लिए जो बैंकों से ऋ ण मिलेगा उस पर लगने वाले ब्याज का कुछ भार सरकार अपने स्तर पर वहन करेगी।
    इस तरह से बनेंगे मकान-सभी निजी बिल्डर्स को ऐसे मकान बनाने की छूट होगी।
  • इसमें सरकारी व निजी हाउसिंग योजनाओं में बेचने योग्य जमीन में से 10 फीसदी हिस्सा एलआईजी और ईडब्लूएस यानी लोअर इनकम ग्रुप व इकॉनोमिकली वीकर सेक्शन के लिए रखा जाएगा।
  • जबकि निजी टाउनशिप में यह 7 फीसदी होगा। जबकि हाउसिंग बोर्ड अपनी योजनाओं में 50 फीसदी जगह इनके लिए रखेगा।
  • जेडीए और यूआईटीज की 25 प्रतिशत भूमि योजना के लिए- जेडीए और यूआईटीज के लिए 25 प्रतिशत भूमि पर इस तरह के मकान बनाना अनिवार्य होगा।
  • बिल्डर भी अपनी जमीन पर ईडब्लूएस व एलआईजी के मकान बना सकेंगे।
  • इसके बदले बिल्डर को 2.25 एफएआर तक फ्री एफएआर मिलेगा।
  • इसके लिए निकायों से समझौता जरूरी होगा, लेकिन इसके अलावा बिना समझौते के भी बिल्डर ऐसे मकान बना सकेंगे।
  • मकान बनाए जाने पर लोगों को मुख्यमंत्री जन आवास योजना का फायदा दिया जा सकेगा।
  • इस योजना से गरीबों को सस्ते घर मिल जायेंगे।
  • इनके लिए सरकार बैंक का ऋण चुकायेगी।
  • इस योजना के तहत आवेदकों को 2 BHK फ्लैट दिए जायेंगे
  • इसके लिए उन्हें 1250 रुपए प्रतिवर्ग फीट के हिसाब से पैसे चुकाने होंगे।
  • इस योजना के लिए गरीब परिवार बैंक से ऋण ले सकते हैं।
राजस्थान मुख्यमंत्री आवास योजना 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज
  1. घर का पता/ प्रमाण पत्र 
  2. जाति प्रमाण पत्र 
  3.  बैंक का खाता नंबर 
  4. आधार कार्ड 
  5. पेन कार्ड 

3 Comments

  1. Rajasthan Awas Yojana 202 | Rajasthan Prime Minister Housing Scheme Rural List | Prime Minister Housing Scheme Rural List Rajasthan | Prime Minister Housing Scheme Rural List Rajasthan

    ReplyDelete
  2. Startup India Seed Fund SchemeStartup India Seed Fund Scheme भारत सरकार की स्टार्टअप इंडिया पहल में नवोन्मेष को बढ़ावा देने और उभरते उद्यमियों को अवसर प्रदान करने के लिए देश में एक मजबूत स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की परिकल्पना की गई है। DPIIT ने प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट, प्रोटोटाइप डेवलपमेंट, प्रोडक्ट ट्रायल, मार्केट एंट्री और व्यावसायीकरण के लिए स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए INR 945 करोड़ के परिव्यय के साथ स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम (SISFS) बनाई है। यह अगले ४ वर्षों में ३०० इन्क्यूबेटरों के माध्यम से अनुमानित ३,६०० उद्यमियों का समर्थन करेगा। सीड फंड पूरे भारत में पात्र इन्क्यूबेटरों के माध्यम से पात्र स्टार्टअप्स को वितरित किया जाएगा।

    ReplyDelete
  3. गरीबों के लिए प्रधान मंत्री खाद्य सुरक्षा योजना) भारत में COVID-19 महामारी के दौरान मार्च 2020 में भारत सरकार द्वारा घोषित एक खाद्य सुरक्षा कल्याण योजना है। यह कार्यक्रम उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा संचालित है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post