Center Govt. ने pradhanmantri aawas yojana Online Application के प्रस्ताव को approval दे दी है। सभी इच्छुक उम्मीदवार PMAV-aawas और शहरी कार्य मंत्रालय, Govt of India की Officeal website के माध्यम से PM Awas Yojana के लिए Apply कर सकते हैं। PMAY के लिए online Apply  Prossess बहुत सरल है और साथ ही आप PM आवास योजना हेतु application form Offline भी भर सकते हो। PM Aawas Yogana  हेतु application / registration करने से पहले आपको सिर्फ यह जांचने की आवश्यकता है कि क्या आप इस योजना हेतु योग्य हैं या नहीं? फिर आप PMAY के official website पर जाकर apply कर सकते हैं।

Govt.of India ने हाल ही में 15 महीने तक PMAV (शहरी) के CLSS घटक के तहत गृह ऋण पर ब्याज सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए TIME- LINE बढ़ा दी है। अब PM आवास योजना के तहत सब्सिडी का Benifit  उठाने की नई TIME  LIMIT MARCH 2021 है

GOVT. Of India ने शहरी क्षेत्रों में आवास योजना के तहत सब्सिडी के दायरे वाले सस्ते आवास के लिए Corporate Area में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। मिडिल Income ग्रुप यानि MIG-l और MIG-ll कैटिगरी में घरों का Corporate Area बढ़ा दिया गया है। MIG-l में एरिया 120 वर्गमीटर से बढ़ाकर 160 वर्गमीटर कर दिया गया है। वहीं, MIG-ll में घरों का एरिया 150 वर्गमीटर से बढ़ाकर 200 वर्गमीटर कर दिया गया है। MIG-l के अंतर्गत वे लोग आते हैं जिनकी Yearly income  6 से 12 लाख है और MIG-ll में 12 से 18 लाख तक कमाने वालों को घर के लिए Lon मिलता है।

नियमों के मुताबिक जिसकी income 6 लाख से 12 लाख रुपए है वो MIG 1 category में आता है.

वहीं 12 लाख से 18 लाख रुपए तक की income वाले लोग MIG 2 category में आते हैं|

20 साल के loan पर MIG 1 को ब्याज में 4 फीसदी और MIG 2 को 3 फीसदी की सब्सिडी मिलती है|मतलब इसके तहत MIG 1 को 2.35 लाख रुपए और MIG 2 कैटेगरी को 2.3 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी|

 ये सब्सिडी पहली बार घर खरीदने वालों को मिलती है.ये दूसरी बार है जब Govt ने इस स्कीम के तहत Corporate Area में बदलाव किया है|

प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) ऑनलाइन आवेदन,एप्लीकेशन फॉर्म 2021

शहरी क्षेत्र के लोग आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें

 सबसे पहले official  website pmaymis.gov.in  पर जाएँ

 Website पर जाने के  “Citizen Assessment” के Link पर  जाकर किसी एक option को चुनें।

अगर आप अभी किसी स्लम (गन्दी बस्ती) में रहते हैं तो “For Slum Dwellers” पर click करें अथवा “Benefit Under Other 3 Components” पर click करें।

Scheme  के तहत 4 कटेगिरी

3 लाख से 6 लाख yearly Income वाले economically वीकर सेक्शन (EWS) और लोअर Income ग्रुप (LIG), 6 लाख से 12 लाख yearly income वाले मिडिल इनकम ग्रुप 1 (MIG1) और12 लाख से 18 लाख yearly income वाले middle income group 2 (MIG2).

Economically vicar section (EWS), लोअर इनकम ग्रुप (LIG) को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी का फायदा 31 मार्च 2022 तक मिलता रहेगा. लेकिन मिडिल इनकम ग्रुप 1 (MIG1) और मिडिल इनकम ग्रुप 2 (MIG2) को यह फायदा 31 मार्च 2020 तक आवेदन करने पर ही मिला है. हालांकि इन दोनों ग्रुप के लिए भी सब्सिडी का लाभ 31 मार्च 2022 तक बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है.

अगर आपको भी योजना के तहत सस्ते घरों का लाभ उठाना है और आप लॉकडाउन के बाद आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ये डॉक्युमेंट्स होने जरूरी हैं.

सैलरीड क्लास के लिए

आईडेंटिटी प्रूप

– PAN कार्ड का होना जरूरी है.

– इसके अलावा वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो आईकार्ड, रिकगनाइज्ड अथॉरिटी या पब्लिक सर्वेट से प्राप्त फोटो सहित कोई लेटर.

एड्रेस प्रूफ

– वोटर कार्ड

– आधार कार्ड

– पासपोर्ट

– जीवन बीमा पॉलिसी

– रेसिडेंस एड्रेस सर्टिफिकेट

– स्टांप पेपर पर रेंट एग्रीमेंट

– बैंक पासबुक पर लिखा पता

इनकम प्रूफ

– पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट

– ITR की रसीद

– पिछले 2 महीने की सैलरी स्लीप

प्रॉपर्टी प्रूफ

– सेल्स डीड

– सेल/परचेज एग्रीमेंट

– अगर उपलब्ध हो तो प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

– पेमेंट की रसीद

नॉन सैलरीड के लिए

आईडेंटिटी प्रूप

– PAN कार्ड का होना जरूरी है.

– इसके अलावा वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो आईकार्ड, रिकगनाइज्ड अथॉरिटी या पब्लिक सर्वेट से प्राप्त फोटो सहित कोई लेटर.

एड्रेस प्रूफ

– वोटर कार्ड

– आधार कार्ड

– पासपोर्ट

– यूटिलिटी बिल की कॉपी जिसमें टेलिफोन बिल, गैस का बिल, बिजली का बिल हो सकता है. – कमर्शियन नेशनलाइज्ड बैंक से पिछले 3 माह का बैंक स्टेटमेंट

– डाकघर में सेविंग अकाउंट पर एड्रेस

– जीवन बीमा पॉलिसी

– रेसिडेंस एड्रेस सर्टिफिकेट

– स्टांप पेपर पर रेंट एग्रीमेंट

– बैंक पासबुक पर लिखा पता

दुकान, फर्म, कंपनी के मालिक होने की दशा में एड्रेस प्रूफ….

– शॉप एंड एस्टेबलिशमेंट सर्टिफिकेट

– ट्रेड लाइसेंस सर्टिफिकेट

– SSI रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

– PAN कार्ड

– सेल्स टैक्स/ VAT सर्टिफिकेट

– फर्म होने की दशा में पार्टनरशिप डीड्स

– फैक्ट्रर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

– एक्सपोर्ट इंपोर्ट कोड सर्टिफिकेट

नॉन सैलरीड के लिए इनकम प्रूफ

– पिछले 2 फाइनेंशियल ईयर का ITR (इनकम टैक्स रिटर्न)

– बैलेंसशीट और प्रॉफिट व लॉस अकाउंट

– पिछले 6 महीने की सेविंग अकाउंट स्टेटमेंट और बिजनेस एंटिटी के लिए 6 महीने का करंट अकाउंट स्टेटमेंट

प्रॉपर्टी प्रूफ के लिए

– प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स

– एग्रीमेंट कॉपी

– अगर उपलब्ध हो तो अलॉटमेंट लेटर या बायर एगी्रमेंट

– पेमेंट की रसीद


Post a Comment

Previous Post Next Post