Khatu Shyam Ji Darshan Registration 2021 Online Booking ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन at shrishyamdarshan.in





 कोरोना महामारी के बीच बंद खाटू धाम का प्रसिद्ध मंदिर 22 जुलाई 2201 से खुल गया है | श्री श्याम मंदिर कमेटी की संयुक्त सहमति में शुक्रवार 02 जुलाई को यह फैसला लिया गया है | दर्शन के इच्छुक भक्तो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा | तो भक्त आधिकारिक वेबसाइट www.shrishyamdarshan.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं या दिए गए फॉर्म को सीधे लिंक पर भर सकते हैं। यहाँ हमें खाटू श्याम जी दैनिक दर्शन ऑनलाइन बुकिंग, निर्देश, दिशानिर्देश, मदार आरती समय, पंजीकरण फॉर्म और अन्य को कैसे लागू किया जाए जैसे सभी विवरण प्रदान किए गए हैं।

Khatu Shyam Ji Darshan Registration 2021


श्याम भक्त (भक्त) श्याम भक्त के लिए यहाँ अच्छी खबर है। क्योंकि खाटूश्याम मंदिर में दर्शन के लिए 22 जुलाई 2021 से खुला है। खाटू श्याम जी दर्शन केवल ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर यहां किया जाएगा। श्री श्याम कमेटी द्वारा बाबा श्याम बाबा श्याम के दर्शन के लिए 2 हजार भक्त भक्त का प्रावधान होगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि मंदिर में बाबा श्याम भक्तों (भक्त) की पर्याप्त भीड़ नहीं है, मंदिर समिति द्वारा ऑनलाइन बुकिंग दर्शन प्रणाली शुरू की गई है। भक्त अपने घरों से ही ऑनलाइन बुकिंग ऑनलाइन कर सकेंगे। इच्छुक भक्त पंजीकरण के बाद ऑनलाइन बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे। नवीनतम अपडेट के बारे में उम्मीदवार हमारे साथ बने रहें और जुड़े रहें।

Khatu Madhir Darshan Instruction

कोरोना महामारी के बीच बंद खाटू धाम का प्रसिद्ध मंदिर 22 जुलाई 2201 से खुल गया है | श्री श्याम मंदिर कमेटी की संयुक्त सहमति में शुक्रवार 02 जुलाई को यह फैसला लिया गया है | दर्शन के इच्छुक भक्तो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा |



दर्शन के लिए यहाँ रजिस्ट्रेशन करे >>>बाबा खाटू श्याम जी ऑनलाइन पंजीकरण लिंक

Baba Khatu Shyam online Darshan Booking & Timing (Daily)

 

 

Morning Timing

8.00 AM to 9.00 AM
9.00 AM to 10.00 AM
10.00 AM to 11.00 AM
11.00 AM to 12.00 PM
 

 

Evening Timing

4.00 PM to 5.00 PM
5.00 PM to 6.00 PM
7.00 PM to 8.00 PM
8.00 PM to 9.00 PM

बाबा खाटू श्याम जी आरती समय

आरती का नामसर्दियों का समयगर्मियों का समय
मंगला आरती5.30 प्रात:4.30 प्रात:
श्रंगार आरती8.00 प्रात:7.00 प्रात:
भोग आरती12.30 दोपहर01.30 दोपहर
संध्या आरती6.30 सांय7.30 सांय
शयन आरती09.00 रात्रि10.00 रात्रि

www.shrishyamdarshan.in श्री श्याम दर्शन ऑनलाइन बुकिंग

श्री श्याम मंदिर समिति (खाटू श्याम जी) ने खाटू श्याम जी दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रणाली शरू की है. खाटू श्याम जी मंदिर के दर्हन 11 नवम्बर से शुरू हो गये है. मंदिर में श्याम जी बाबा के दर्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर होंगे. 9 महीने बाद एक बर्ड फिर श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से ही कर सकेगे. मदिर सुबह 8 से 12 बजे टेक और शाम को 4 बजे से 6 बजे और रात को 8 बजे से 9.30 बजे तक चार चरणों में दर्शन कर पायेगे. खाटू श्याम दर्शन ऑनलाइन बुकिंग के लिए अधिकारीक वेब साईट पर जाना होगा www.shrishyamdarshan.in. इस वेब साईट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी.

इन बातो का रखना होगा ध्यान

  • दर्शन की व्यवस्था 4 चरणों में होगी
  • एक स्लॉट में ज्यदा से ज्यदा 90 श्रद्धालु होंगे
  • प्रतेयक श्रद्धालु को दर्शन के लिए 20 सेकंड मिलेगे
  • मास्क लगाना अनिवार्य होगा
  • माला और प्रसाद पर रोक होगी
  • स्थानीय लोग आधार कार्ड से ही दर्शन कर सकते है
आप सभी को अपने इन प्रश्नों के उत्तर हमारी इस पोस्ट में मिल गये होंगे

1- Khatu Shyam Ji Online Darshan      Booking
2- Khatu Shyam Online Registration
3- खाटू श्याम ऑनलाइन बुकिंग 2021
4- Salasar Balaji Darshan Booking
5- www.shyamdarshan.com online booking
6- Khatu Shyam Registration
7-Khatu Shyam contact number

Post a Comment

Previous Post Next Post